जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस 21 अगस्त को करेगी विधायक निवास का घेराव...




जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस 21 अगस्त को करेगी विधायक निवास का घेराव
बस्तर बेटा नवनीत चांद ने मांगा विधायक से इस्तीफा कहा अपने वायदों के साथ जन समस्याओं को हल नहीं किये जाने की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक इस्तीफा दें
या मुख्यमंत्री अगर विधायक महोदय की बात नहीं सुनते तो राज्यपाल को पत्र लिख अपना समर्थन वापस ले
जगदलपुर : श्रेष्ठ बस्तर, श्रेष्ठ जगदलपुर का संकल्प ले कर लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही जनता कांग्रेश छत्तीसगढ़ जे पार्टी एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर करते हुए कहा है कि, मुक्तिमोर्चा के प्रमुख सयोजक एवं जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद एवं मोर्चा व जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जनहितैषी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर 21 अगस्त को जगदलपुर विधानसभा विधायक निवास घेराव करने की बात कही है।
मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस की उठ जारी विज्ञप्ति के माध्यम अपने बयान में मुक्ति मोर्चा के प्रमुख एवं जनता कांग्रेस नेता नवनीत चांद ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के साथ विधायक द्वारा आज तक जनता के लिए घोषित वायदों को पूरा नहीं किया गया है नवनीत ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री जनता का नेता नहीं होता जनता अपने विधायक को चुनती है और उसी से आशा रखती है अब अगर विधायक अपनी क्षेत्र के जनता के समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री यानी कि प्रदेश सरकार से नहीं करवा सकते तो उन्हें क्यों नहीं जनता के लिए काम नहीं करने की जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर अपना समर्थन जो उन्होंने सरकार बनाने मुख्यमंत्री को दिए वह समर्थन वापस ले लेना चाहिए या फिर विधायक महोदय जनता की समस्याओं को हल नहीं करने की नाकामी को स्वीकार करें और अपना इस्तीफा दे ?
नवनीत ने कहा है कि, जब प्रदेश की सरकार को जनता की फिक्र नहीं विधायक अपनी जिम्मेदारी ना निभा सके तो जाहिर है आम जीवन में समस्याएं और बढ़ ही जाएगी जनता की इसी इसी बात को बुलंद करने हमारे द्वारा अपने सभी बस्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं जनता की भागीदारी के साथ 21 अगस्त को विधायक निवास का घेराव किया जाएगा ।
बस्तर बेटा नवनीत ने अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री आवास , शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा देने के विषय सहित पुनर्वास पैकेज के तहत व ऐसे लोग जो गरीबी की समस्याओं के चलते बसर नहीं कर पाते उन्हें पुनर्वास पैकेज के तहत अटल आवास प्रदान करने की मांग प्रमुख है इसी के साथ साथ विधवा पेंशन राशि 15 सौ रुपए देने की बात कही गई थी परन्तु इस विषय मे छलावा किया गया और पेंशन की राशि केवल डेड सो रुपए बढ़ाया गया है यह राशि 15 सौ किया जाए।
अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि नियमितीकरण को लेकर सरकार केवल जन संवेदनाएं बटोरती रही है जबकि काम नहीं हुआ हमारी मांग है कि सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए , नगरनार स्टील प्लांट एवं सरकारी नौकरी में बस्तर के स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिया जाए।