CG:देवरबीजा में विश्व हिंदू परिषद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री व वन मंत्री का पुतला दहन किये




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र ग्राम पंचायत देवरबीजा बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया गया
बता दे कि 03 अक्टूबर को कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हुआ था जिसके बाद दोषियों पर कार्यवाही को छोड़ निर्दोष हिंदुओ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिए व अभी तक कुछ हिन्दू भाई अभी तक रिहा नही हुए है
जिसके विरोध में देवरबीजा म़े विश्व हिंदू परिषदबजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया पुतला दहन एवं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल मुर्दाबाद मोहम्मद अकबर मुर्दाबाद के नारेबाजी किये
इस दौरान उपस्थित संजीव तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता, नरेश देवांगन जिला मंत्री विहिप बजरंग दल , हेमलाल देवांगन,तारण साहु,शुभम साहु, संचित सेन,अरविंद साहु,मुकेश साहु, लक्की साहु,संजय यादव, निषाद, कोमल देवांगन,दुर्गेश साहु,रवि साहु, संतोष देवांगन,दीपेश साहु,चिरंजीव, शिवा साहु,मनीष साहु,राजकुमार राजपूत,सुखी साहु,