बेमेतरा जिला शिक्षा विभाग में बह रही उल्टी गंगा...समस्याओं को लेकर आज बेमेतरा जिला के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अशोक कुमार की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी,कलेक्टर से मुलाकात करेंगे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ज्ञातव्य हो कि स्कूल शिक्षा विभाग में 6वी से 12तक उपचारात्मक बेसलाइन परीक्षा विगत दिनों संपन्न हुई।जिसमें आज दिनांक21/10/2022को उक्त परीक्षा का मूल्यांकन करने अंतर संकुल में गोपनीयता के साथ संपादित करना है।लेकिन सबसे अटपटी बात ये है,कि उक्त कक्षाओं के विषय विशेषज्ञों के अलावा बड़ी संख्या में सहायक शिक्षको की, प्राथमिक विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है,यह प्राथमिक शिक्षकों के अधिकार क्षेत्र के बाहर है क्युकी सहायक शिक्षक भर्ती विषय विशेषज्ञ के तौर पर नही हुई है।माध्यमिक वा हाई स्कूल के शिक्षक विषय विशेषज्ञ होते हैं इसलिए सहायक शिक्षक वा शिक्षक के बीच वेतन में भी बड़ा अंतर होता है। प्राथमिक शिक्षकों से उक्त गोपनीय एवं संवेदनशील परीक्षा का मूल्यांकन करने का कई संकुलों के प्राचार्य गण, बकायदा प्राथमिक शिक्षकों को ड्यूटी आदेश प्रसारित किए हैं। परीक्षा मूल्यांकन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों को सहयोग के नाम पर टेम्परेरी तरीके से संपादित कराना, उल्टी गंगा बहाने जैसा कार्य है।*
*उक्त मसले पर श्री कौशल अवस्थी वा बसंत कौशिक (पूर्व प्रदेश महासचिव,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता, सहायक शिक्षक फेडरेशन छग) ने कहा कि उक्त कार्य मे मिडिल--हायर के शिक्षकों से लिये जाने वाले कार्य सहायक शिक्षकों से लिया जाना हास्यस्पद है।और न ही यह कार्य प्राथमिक शिक्षकों का है ,इसलिए ऐसे तुगलकी फरमान का सहायक शिक्षक फेडरेशन आपत्ति दर्ज करता है।*
*इस बाबत एवं अन्य समस्याओं को लेकर आज बेमेतरा जिला की कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अशोक कुमार की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी,कलेक्टर से मुलाकात करेगी।जिला स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात कर दिवाली मिलन कार्यक्रम के तहत सभी को संगठन के तरफ से दिवाली त्यौहार की हार्दिक बधाई वा शुभकामनाए प्रेषित करेगी।*