ग्राम पंचायत बेलटुकरी में 21 लाख 55 हजार के निर्माण कार्यो का संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने भूमिपूजन किये भूमिपूजन




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलटुकरी में आज भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे 21 लाख 55 हजार के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन किये
कार्यक्रम को संसदीय सचिव ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव वर्ष और कोरोना बीमारी के कारण विकास कार्य की गति धीमी हो गई थी। पर अब विकास कार्य मे तेजी आयेगी और प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि छ ग सरकार किसानों की सरकार है केंद्र सरकार व्यापारियो की सरकार है। केंद्र की योजना व्यापारियों को व्यक्तिगत फायदा पहुँचाने के लिए बनाई जाती है जबकि छ ग में किसानों के हित मे ध्यान रख कर कार्य करती है। छ ग में 15 साल भाजपा सरकार होने के बाद भी 15 साल हमारे क्षेत्र का मंत्री होने के बाद भी आज लोगो को मूलभूत सुविधा नही मिल सका।
क्षेत्र के नेता उद्योग मंत्री थे पर नवागढ़ विधानसभा में एक भी उद्योग स्थापित नही हो सका। सहकारिता मंत्री के पद पर भी आसीन हुए लेकिन एक भी नवीन सोयायटी धान खरीदी केंद्र नही खुलवा सके। हमारी सरकार के आते ही 17 नवीन सोसायटी धान खरीदी केंद्र बनाया गया जिसका सीधा फायदा किसानों को हुआ। हमारे मुख्यमंत्री ने गरीब बच्चों के पढाई को ध्यान में रखते हुए हर ब्लाक में अंग्रेजी माध्यम की स्कूल की स्थापना की है जिससे आज फ्री में लाखों गरीब बच्चे अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। सिर्फ तीन साल में ही हम सब के मांग पर मुख्यमंत्री ने बेमेतरा जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा कर दी जिससे आने वाले समय मे हमारे जिले के छात्रों को मेडिकल शिक्षा के लिए कही और जाना नही पड़ेगा।
कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी, रामबिहारी राजपूत ने भी संबोधित किया।
सरपंच के मांग पर बेलटुकरी और टिंगालीजेवरा के लिए 10 लाख 40 के दो सीसी रोड निर्माण की घोषणा संसदीय सचिव ने की। महिला समूह व युवा समूह के मांग पर सामग्री के लिए 50 हजार व 20 हजार की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में देवेंद्र साहू, रनबन सिंह, माधो सिंह, लव सिंह राजपूत, झम्मन बघेल, गुड्डा खान, मालिक राम वर्मा, आशिष सिंह राजपूत, प्रताप सिंह वर्मा, बिपत राम, टेहर सिंह, धरम दास, कमोदी यादव, द्वारिका सोनवानी, अरमान साहू, मनीष साहू, ओंकार साहू, जित्तू वर्मा, रोशन वर्मा सहित ग्राम के सरपंच, पंचगण व ग्रामीण उपस्थित थे।