CG BEMETARA:साजा एवं बेरला कृषि विभाग के अधिकारियों का ताबड़तोड़ कार्रवाई..साजा ब्लाक के थानखम्हरिया एवं बेरला ब्लाक के भिंभौरी में कृषि केंद्र दुकानों में कार्यवाही..पढिए पूरी खबर सिर्फNB.LIVE में




संजु जैन
बेमेतरा(साजा बेरला): बेमेतरा जिले में विगत दिनों से कृषि केंद्रों में कालाबाजारी एवं अन्य लापरवाही का खबर कृषि विभाग को मिलता रहा जिसके तहत बेरला एवं साजा के कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई किया गया बता दें कि साजा ब्लाक के थानखम्हरिया मुख्यालय में संचालित 05 कृषि केंद्रों में साजा एसडीएम धनराज मरकाम एवं कृषि विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण एवं छापामार कार्रवाई किया गया जहां दो दुकानों में दस्तावेज संपूर्ण नहीं मिला जिसके कारण गोदाम को किया गया सील एवं तीन दुकान में संतोषजनक मिला
इस प्रकार है
1:वर्मा कृषि केंद्र बेमेतरा रोड़ थानखम्हरिया दिनांक 12/08/2021 से दिनांक 27/12/2021 तक कुल 2853 बैग आवक जिससे स्कंध पंजी मिलान करने पर 435 बैग युरिया का स्कंध में मिलान न होने पर स्कंध पंजी आगामी आदेश पर्यन्त का जप्त किया गया
2:कृषि विकास केंद्र(जमात मंदिर के पास) थानखम्हरिया:उर्वरको का POS मशीन में विक्रय जा रहा है किंतु स्कंध पंजी मिलान करने पर कृषको को वितरित उर्वरको की जानकारी नहीं देने एव रशीद बुक ' संबंधरित न करने साथ ही प्राप्त उर्वरकों की जानकारी प्रस्तुत न करने पर आगामी आदेश पर्यन्त तक विक्रेता के तीन गोदामों को सील किया गया
3श्री महालक्ष्मी एजेंसी मेन रोड़ थानखम्हरिया:निरीक्षण के दौरान Pos मशीन व स्कंध पंजी में मिलान करने पर सही पाया गया साथ P0s मशीन उर्वरक वितरण पश्चात में रशीद काटकर देना पाया गया
4: जगत एजेंसी मेन रोड़ थानखम्हरिया:निरीक्षण के दौरान Pos मशीन व स्कंध पंजी में मिलान करने पर सही पाया गया साथ P0s में विक्रय की गयी कृषकों को रशीद काटकर देना पाया गया
5: केडिया कृषि केन्द्र मेन रोड थानखम्हरिया :PoS मशीन एवं स्कंध पंजी का मिलान किया गया व प्रप्त उर्वरकों का पाया गया । बिल प्रस्तुत किया गया जो मिलान करने पर सही पाया गया
इस पुरे कार्यवाही म़े साजा SDM धनराज मरकाम ,तहसीलदार साजा विनोद बंजारे ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी साजा जितेन्द्र ठाकुर ,नायब तहसीलदार थानखम्हरिया प्रदीप तिवारी ,कृषि विकास अधिकारी नरेन्द्र नेताम, राजस्व निरीक्षक थान खम्हरिया विजय सेन, दौरान उपस्थित थे
इसी प्रकार बेरला ब्लाक के भिंभौरी में संचालित 04 कृषि केंद्र दुकानों का निरीक्षण कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया कनक कृषि केंद्र, लक्ष्मी कृषि केंद्र, जयअंबे कृषि केंद्र ,एवं साहू कृषि केंद्र को उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 की धारा का उल्लंघन करने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा विक्रय पर प्रतिबंध करते हुए उर्वरक गोदाम को सील किया गया कनक कृषि केंद्र भिंभौरी एवं साहु कृषि केंद्र भिभौरी दोनों दुकानों को सील किया गया एवं जय अम्बे कृषि केंद्र, लक्ष्मी कृषि केंद्र इन दोनों के गोदाम को सील किया गया नोटिस जारी किया गया है जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उच्च स्तरीय कार्यवाही किया जायेगा
इस निरीक्षण के दौरान बेरला नायाब तहसीलदार पौरुष वेताल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेमंत बघेल ,पटवारी नेतराम साहू , कृषि विकास अधिकारी जेल देवांगन एवं देवानंद देवांगन तथा क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी राजेश वर्मा उपस्थित रहे।