आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान जगदलपुर के संजय मार्केट में सपन्न




लोगो की पहली पसंद बन रही आम आदमी पार्टी - तरुणा साबे बेदरकर
जगदलपुर / छत्तीसगढ़। आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को विस्तार देने के उद्देश्यों के साथ पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुवात कर दी है उसी कड़ी में जगदलपुर के संजय मार्केट में जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के निर्देशानुसार सँगठन मंत्री कर्मवीर के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।
गौरतलब हो कि आम आदमी पार्टी ने आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है ।छत्तीसगढ़ प्रभारी और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय जी का दिसम्बर में हुए सम्मेलन के बाद से ही उनके दिशा निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ सँगठन विस्तार का काम पूरे जोरशोर के साथ चल रहा है।जिसकी जानकारी जिलाध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद की सदस्य तरुणा साबे बेदरकर ने मीडिया को दी।
संगठन मंत्री कर्मवीर ने बताया कि सदस्यता अभियान में आज संजय मार्किट में 60 लोगों ने सदस्यता ली।सदस्यता अभियान के दौरान लोग अपनी समस्याओं को भी आम आदमी कार्यकर्ता को अवगत करा रहे हैं ।छत्तीसगढ़ बने आज 21 वर्ष होने के बाद भी बस्तर संभाग का मुख्यालय जगदलपुर में भी वार्डो के अंदर समस्याएं व्याप्त है जिसमें सड़क,बिजली, पानी,नाली, स्कूल अस्पताल,राशन दुकान जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए एक एक व्यक्ति परेशान है।लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बने कुछ साल ही हुए हैं वँहा की जनता मूलभूत सुविधाये अच्छे से मिल रही है जिससे प्रभावित होकर लोग अब आम आदमी पार्टी की सरकार को लाना चाहते हैं ।इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहली पसंद अब आम आदमी पार्टी है।
सदस्यता अभियान में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ जगदलपुर विधानसभा संगठन मंत्री कर्मवीर,सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन,मोहसिन खान,टेसुधार पांडेय आदि शामिल रहें।