बेमेतरा कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्राम चमारी में मुक्तिधाम निर्माण के लिए 5.70 लाख रुपये स्वीकृत किए..प्रशासकीय स्वीकृति जारी




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा :- बेमेतरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चमारी में अब ग्रामीणों को बरसात के मौसम में शवों का दाह संस्कार करने में हो रही कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्राम चमारी में मुक्तिधाम समस्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तत्काल कार्रवाई की है। ग्राम चमारी में मुक्तिधाम की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के मौसम में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। हाल ही में बरसते पानी में पॉलीथिन या अन्य अस्थायी साधनों का उपयोग करके शवों का दाह संस्कार करना पड़ता था, जिससे ग्रामीणों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस प्रकार की खबर और गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और ग्राम चमारी में मुक्तिधाम निर्माण के लिए 5 लाख 70 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस त्वरित एवं संवेदनशील निर्णय से शमशानघाट के निर्माण से न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होगा बल्कि उन्हें सम्मानजनक तरीके से अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने की सुविधा भी मिलेगी। अब वे बिना किसी असुविधा के अपने परिजनों को अंतिम विदाई दे सकेंगे।