Lakhanpur News : शानदार सफलता पूर्वक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लखनपुर में प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापारी बंधुओं के बीच में

Successfully organized cricket tournament Between administrative officers and senior citizens and businessmen in Lakhanpur

Lakhanpur News : शानदार सफलता पूर्वक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लखनपुर में प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापारी बंधुओं के बीच में
Lakhanpur News : शानदार सफलता पूर्वक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लखनपुर में प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापारी बंधुओं के बीच में

ईशानी महंत : NBL लखनपुर / आज बहुत ही शानदार तरीके से प्रशासनिक 11 v/s वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापारी 11 v/s प्रशासनिक कर्मचारी 11 का सद्भावना मैच लखनपुर में आयोजित कराया गया जिसमे सभी विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया साथ ही साथ नगर के वरिष्ठ नागरिक राज नेता एवं व्यापारी ने भी खूब हौसला दिखाते हुए मैच खेला वरिष्ठ नागरिक टीम के कप्तान श्री दिनेश साहू रहे और प्रशासनिक टीम के कप्तान थाना प्रभारी श्री भोज कुमार गुप्ता रहे। 

वरिष्ठ नागरिक ने पहला मैच जीता वही प्रशासनिक कर्मचारी ने बाजी मारी व्यापारी 11 से बाते दे की इस टाइप के आयोजन से न सिर्फ खेल को बढ़ावा मिलेगा पर युवाओं और बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ेगा ऐसे आयोजन से अधिकारियों कर्मचारियों और व्यापारियों के साथ आम आदमी को भी जान पहचान बढ़ने को मौका मिलेगा जिससे क्षेत्र में विकास बढ़ेगा इस आयोजन 

सौरभ अग्रवाल द्वारा एक बार मिनी स्टेडियम लखनपुर में शौचालय का निर्माण के लिए अपील किया जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश साहू जी द्वारा बारिश से पहले निर्माण पूर्ण करने की बात कही गई 

मंच संचालन सौरभ अग्रवाल द्वारा किया गया इस आयोजन में थाना प्रभारी श्री भोज कुमार गुप्ता श्री दिनेश साहू श्री नरेंद्र पांडे श्री अरविंद अग्रवाल श्री रणविजय सिंह देव श्री संजय वर्मा विद्यासागर भैया जितेंद्र वर्मा सुजीत मंगल राजेश गुप्ता देवेश वर्मा पिंटू अग्रवाल दिनेश बारी ताहिर नूर शमशेरा सौरभ अग्रवाल मोक्ष पांडे अंकुर बंसल अनुराग पांडे गौरव शर्मा आशुतोष गुप्ता नीतीश दुहिल्या आदित्य गुप्ता रंजन सोनी प्रधान सर नारद धीवर विनेश हीरो एवम अन्य 500 से अधिक संख्या में दर्शक उपस्थित रहे