Spotted dove पक्षी के ruptured esophagus का शल्य क्रिया द्वारा सफलता पूर्वक रिपेयर किया गया

Spotted dove पक्षी के ruptured esophagus का शल्य क्रिया द्वारा सफलता पूर्वक रिपेयर किया गया
Spotted dove पक्षी के ruptured esophagus का शल्य क्रिया द्वारा सफलता पूर्वक रिपेयर किया गया

बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में एक पक्षी प्रेम,  मतिबिन प्रवीन के द्वारा,  सड़क पर घायल एक छोटी सी पक्षी जिसका वजन 100 से 150 ग्राम होगा, को लेकर पशु चिकित्सालय वाड्रफनगर पहुंची तथा उन्होंने बताया कि इसके छाती के पास गंभीर चोट आई है।

जिसके कारण  जब पक्षी, दाना तथा पानी निगलती  है तो पेट में न जाकर चोट वाले स्थान से बाहर निकल जाता है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए  डॉ देवेंद्र यादव (पशु शल्य क्रिया एवं विकिरण विशेषज्ञ )के द्वारा त्वरित प्रारंभिक जांच किया गया तथा पाया गया कि आहार नाल के डैमेज होने के कारण ऐसा हो रहा है पक्षी प्रेमी महिला "मतिबिन प्रवीन" के सहमति से पक्षी को पूर्ण रूप से बेहोश करके डैमेज आहार नाल को रिपेयर किया गया।

ऑपरेशन में  2 घंटे से अधिक का समय लगने के  बाद पक्षी का सफलतापूर्वक शल्य क्रिया द्वारा रिपेयर किया गया । इस सफलता में पशुचकित्सक डॉ देवेन्द्र यादव के  साथ विवास कुमार देवांगन ,भूपेंद्र चांद ,लोकेश प्रजापति, सौरभ पटवा (AVFO) तथा राजेश पोर्ते (परिचारक ) का सहयोग रहा।