CG ब्रेकिंग: सहायक समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित... धान की अवैध खरीदी मामले में कार्रवाई.....

धान की अवैध खरीदी के मामले में सहायक समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित Assistant Committee Manager and two operators suspended, Action in case of illegal purchase of paddy

CG ब्रेकिंग: सहायक समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित... धान की अवैध खरीदी मामले में कार्रवाई.....
CG ब्रेकिंग: सहायक समिति प्रबंधक और दो ऑपरेटर निलंबित... धान की अवैध खरीदी मामले में कार्रवाई.....

Assistant Committee Manager and two operators suspended

रायपुर। रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखंड के बरगढ़ के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक शिवकुमार डनसेना, कम्प्यूटर आपरेटर भोलाराम जायसवाल, एवं कम्प्यूटर आपरेटर शेषकुमार जायसवाल को अवैध धान खरीदी की शिकायत सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

उप आयुक्त सहकारिता चंद्रशेखर जायसवाल ने बताया कि उक्त तीनों के संबंध में यह शिकायत मिली थी कि इन्होंने षड्यंत्र कर अपने परिवार के सदस्यों के नाम फर्जी पंजीयन करने तथा मृत व्यक्तियों के नाम से भूमिहीन व्यक्तियों का फर्जी कृषक पंजीयन कर, फर्जी रूप से धान विक्रय कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई है। इस शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने पर उक्त तीनों कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है।