भैयाथान मंगलभवन में संपन्न हुआ स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती पर युवा उत्कर्ष कार्यक्रम .... सैकडों युवा हुए शामिल...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन दिया ( दिव्य भारत युवा संगठन ) छत्तीसगढ़ के द्वारा 8 जनवरी 2023 को जिला सूरजपुर के ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान में युवा उत्कर्ष सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक युवाओं और साँथ हि अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों ने भागीदारी कीया । इस विषय पर दिया छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संयोजक डॉ. पी.एल. साव के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष दिया (दिव्य भारत युवा संघ) छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार युवा संगठन के द्वारा गायत्री परिवार में विभिन्न रचनात्मक आंदोलन जैसे पर्यावरण स्वास्थ्य संरक्षण , नशा मुक्ति, व्यक्तित्व परिष्कार, सफल जीवन की दिशा धारा आदि कई विषयों को लेकर विभिन्न स्कूल कॉलेज में दीया के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में कार्य शाला पावर पॉइंट के माध्यम से कार्यक्रम संपन्न किया जाता है ऐसे युवा जो समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण में अपना समय और श्रम लगा रहे हैं ऐसे युवाओं को दिया छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रत्येक वर्ष युवा उत्कर्ष कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया जाता है । दीया छत्तीसगढ़ के द्वारा इस कार्यक्रम में 500 से अधिक युवाओं का सम्मान किया गया , जिसमें जिला अंबिकापुर जिला कोरबा जिला कोरिया, जिला बलरामपुर जिला पेंड्रा गौरेला, जिला सूरजपुर, जिला जसपुर आदि कई जिलों से दीया के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए । इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी रा. सागर सिंह भी युवाओं को संदेश दिये उन्होंने संस्कार और शिक्षा पर जोर देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को ग्रहण करने हेतु युवाओं से आवाहन किया। इस कार्यक्रम में दीया सूरजपुर एवं गायत्री परिवार के कई विशेष कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें इंजीनियर युगल किशोर साहू प्रांतीय व्यवस्थापक, प्रांतीय दिया छत्तीसगढ़ सहसंयोजक वाई के साहू, दिया प्रचारक ओमप्रकाश बलभद्र पेंड्रा , सुरजपुर जिला समन्वयक गायत्री परिवार शिव शंकर कुशवाहा , युवा प्रकोष्ठ मुख्य पवन अग्रवाल, दिया संयोजक वंश यादव, ब्लॉक समन्वयक राजेंद्र अग्रवाल ,घन श्याम अग्रवाल, शोभनाथ कुशवाहा , राकेश कुशवाहा, शंभूनारायण देवांगन, विनय पैकरा, रामलाल गुप्ता, ओमप्रकाश द्विवेदी, कपुरचंद गुप्ता देवचंद यादव हरिश्चंद्र कुशवाहा, हरिकिशुन गोस्वामी,धनीराम साहु , कोरबा से सविता साहू कन्हैया चौहान खिलावन पटेल, गणेश राम यादव जिला संयोजक जशपुर, उमा साहू जिला संयोजक जसपुर, अंबिकापुर जिला से वीणा गुप्ता, जिला संयोजक दिया, विनीत तिवारी सहसंयोजक उसके बाद जिला कोरिया राजेश राजवाड़े भैयाथान के गणमान्य नागरिक व सेवानिवृत प्राचार्य अशोक शर्मा , जनप्रतिनिधि मार्तण्ड साहू , अभय प्रताप सिंह, सुनील साहू, लालचंद शर्मा,अमन प्रताप सिंह, खंडेल जी , नेहा तिवारी ,प्रमिला गुप्ता , काजल गुप्ता , रैना गुप्ता , ओडगी से राम बाबू, राजेंद्र गुर्जर, रामेश्वर , संजय यादव तथा अन्य प्रमुख नागरिकों की उपस्थिति रही कार्यक्रम में दिया के कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । कुमारी सविता साहू ने इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कुछ भी नहीं असंभव होता संकल्पों को जब प्राणों के गतिमान चरण दिए जाते हैं इस कार्यक्रम में युवाओं ने अपने विभिन्न विचारों को भी व्यक्त किया कार्यक्रम मे मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ के सुरजपुर जिला प्रमुख डा. स्वर्णा शर्मा व रोशनी पटेल के द्वारा किया गया ।