CG:सन्त शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जयन्ती समारोह ग्राम बीजा में..मन्दिर लोकार्पण... किसान कुटीर भवन लोकार्पण... हाईस्कूल में बने विज्ञान प्रयोगशाला, एवं लायब्रेरी भवन का लोकार्पण.. यादव समाज भवन का भुमिपूजन..23 दिसंबर....मुख्य अतिथि होंगे कृषि मंत्री रवींद्र चौबे..

CG:सन्त शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जयन्ती समारोह ग्राम बीजा में..मन्दिर लोकार्पण... किसान कुटीर भवन लोकार्पण... हाईस्कूल में बने विज्ञान प्रयोगशाला, एवं लायब्रेरी भवन का लोकार्पण.. यादव समाज भवन का भुमिपूजन..23 दिसंबर....मुख्य अतिथि होंगे कृषि मंत्री रवींद्र चौबे..
CG:सन्त शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जयन्ती समारोह ग्राम बीजा में..मन्दिर लोकार्पण... किसान कुटीर भवन लोकार्पण... हाईस्कूल में बने विज्ञान प्रयोगशाला, एवं लायब्रेरी भवन का लोकार्पण.. यादव समाज भवन का भुमिपूजन..23 दिसंबर....मुख्य अतिथि होंगे कृषि मंत्री रवींद्र चौबे..

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :साजा जनपद पंचायत क्षेत्र व छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र बीजा में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सन्त शिरोमणी परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयन्ती समारोह का आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ विभिन्न विकास कार्यो का भुमिपुजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम भीआयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रविन्द्र चौबे कृषि, जलसंसाधन एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री छग शासन, अतिविशिष्ट अतिथि अतिथि अविनाश चौबे युवा कांग्रेस नेता ,अध्यक्षता श्री दिनेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा विशिष्ट अतिथि बंशी पटेल, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा ,पुन्नी लाल पटेल अध्यक्ष कृषि मंडी समिति  संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी साजा, टी. आर. साहू जिला पंचायत सदस्य, नारद पटेल वरिष्ट कांग्रेस नेता सुरेश दुबे वरिष्ट कांग्रेस नेता, पुर्णिमा सालिक साहू , जनपद सदस्य, गौतम चंद जैन वरिष्ट कांग्रेस नेता, कृष्णा सिंह राजपुत (अध्यक्ष गौठान समिति,संतोष पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति , रमेश राजपुत अध्यक्ष शाला विकास समिति फकीर देवांगन पुर्व सरपंच,  दिनेश पटेल पुर्व सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, गणेश बंजारे, कांशी महिलांगे, जीवन कुरें, नारायण कुर्रे,दोहई डहरिया

कार्यक्रम दिनांक-23.12.2022, दिन-शुक्रवार समय-दोप. 02 बजे पूज्य गुरु घासीदास बाबा मन्दिर लोकार्पण, किसान कुटीर लोकार्पण,हाईस्कूल में बने  विज्ञान प्रयोग शाला एवं लायब्रेरी भवन का लोकार्पण ,यादव भवन का भूमिपूजन,एवं जपले सतनाम पंथी पार्टी बीजा गौर झुमर पंथी पार्टी दोप. 12 बजे, छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक पंथी गीत सतनाम चारोधाम रात्रि 9 बजे विनित: समस्त सतनामी समाज बीजा एवं सरपंच श्रीमति गायत्री बाई ठाकुर, उपसरपंच अर्जुन पटेल