7th Pay Commission: नए साल पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी बढ़ने के साथ HRA पर भी मिलेगी गुड न्यूज....

7th Pay Commission: Balle-balle of the employees on the new year! With the increase in salary, good news will also be available on HRA. 7th Pay Commission: नए साल पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी बढ़ने के साथ HRA पर भी मिलेगी गुड न्यूज....

7th Pay Commission: नए साल पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी बढ़ने के साथ HRA पर भी मिलेगी गुड न्यूज....
7th Pay Commission: नए साल पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी बढ़ने के साथ HRA पर भी मिलेगी गुड न्यूज....

7th Pay Commission DA Hike :

 

नया भारत डेस्क :  केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल में फिर से खुशखबरी मिल सकती है. भले ही केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने को बकाया महंगाई भत्ता (DA) ना मिला हो लेकिन नए साल में एक बार फिर इसमें इजाफा तय माना जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के नियमों के मुताबिक सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में इजाफा करती है। यह बढ़ोतरी छमाही आधार पर होती है। 

यही वजह है कि साल शुरू होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA लागू हो जाएगा। हालांकि, इसका ऐलान मार्च में होने की उम्मीद है। इस बीच, कई लोगों के मन में यह भी सवाल है कि क्या नए साल में हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी होगा तो नियम के हिसाब से यह भी समझ लेते हैं। (7th Pay Commission)

कब होगा इजाफा: 

नियमों के मुताबिक जब महंगाई भत्ता यानी डीए 50 फीसदी से ज्यादा हो तब हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) में भी बढ़ोतरी होगी। इस परिस्थिति में एक्स कैटेगरी के शहरों/कस्बों के लिए एचआरए 30 फीसदी, वाई श्रेणी के लिए 20 फीसदी और जेड श्रेणी के लिए 10 फीसदी की दर से वृद्धि होगी। वर्तमान में एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों/कस्बों में रहने वाले कर्मचारियों को क्रमशः 27, 18 और 9 फीसदी एचआरए मिलता है। आपको बता दें कि सरकार कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) देती है। अगर कर्मचारी किराये के मकान में रहता है तो उसे टैक्स छूट मिलती है। इनकम टैक्स रिटर्न भरते वक्त एचआरए का हिसाब देना होता है। (7th Pay Commission)

अभी कितना है भत्ता: 

केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38 फीसदी की दर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। वहीं, नए साल में जनवरी से जून छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो सकती है। (7th Pay Commission)