CG BEMETARA:खबर का असर:कंडरका चौकी प्रभारी डी एन सिंह का हुआ तबादला ...राकेश सोनी को चौकी प्रभारी द्वारा बेवजह पिटाई किया गया था

CG BEMETARA:खबर का असर:कंडरका चौकी प्रभारी डी एन सिंह का हुआ तबादला ...राकेश सोनी को चौकी प्रभारी द्वारा बेवजह पिटाई किया गया था

जिला.ब्युरो:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के बेरला नगर पंचायत बेरला निवासी राकेश सोनी गत रात अपने कार द्वारा अपने परिवार के साथ रायपुर से बेरला आ रहा था हसदा सांकरा के आसपास तीन अज्ञात लोगों द्वारा कार में  मेेंं पत्थरबाजी की गई हालांकि पत्थरबाजी से राकेश सोनी विचलित नही हुआ उन्होंने कंडरका चौकी प्रभारी डी एन सिंह को मोबाइल से सूचना दी गई सूचना उपरांत पुलिस ने पीछा कर घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया जिसमे चौकी प्रभारी भी था राकेश सोनी को चौकी प्रभारी ने वापस बुलाया जैसे ही चौकी प्रभारी को घटना को अंजाम देने वाले की पहचान यह कहकर कराई की अमुख ब्यक्ति पत्थरबाजी कर रहा था चौकी प्रभारी अपना आपा खोकर पीड़ित राकेश सोनी की ही पिटाई करने लग गया राकेश सोनी बार बार  चौकी प्रभारी के समक्ष यह बताने की कोशिश कर रहा था कि सर मेरी कोई गलती नही है घटना की सूचना आपको मैं ही दे रहा था लेकिन चौकी प्रभारी पर उसके बात का कोई असर नही हो रहा था और लगातार राकेश सोनी को जानवर की तरह पिटाई करता रहा जिसमे राकेश सोनी की पैरों में काफी चोट भी आई है पुलिस की मार से उसके पैरों में खून भी बहने लगा 
*जिसका खबर Nayabharat.live*  में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसको बेमेतरा एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी डीन एन सिंह को कंडरका से हटाकर यातायात विभाग में तबादला किये 

राकेश सोनी जिला महासचिव ने समाचार के माध्यम से बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किये