जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक टीम के द्वारा दैनिक भास्कर कैलेंडर का उदयपुर रेस्ट हाउस में किया गया विमोचन

Dainik Bhaskar Calendar was released at Udaipur Rest House by public representatives and administrative team.

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक टीम के द्वारा दैनिक भास्कर कैलेंडर का उदयपुर रेस्ट हाउस में किया गया विमोचन
जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक टीम के द्वारा दैनिक भास्कर कैलेंडर का उदयपुर रेस्ट हाउस में किया गया विमोचन

उदयपुर - सरगुजा जिले के उदयपुर में दैनिक भास्कर 2024 कैलेंडर का विमोचन रेस्ट हाउस में किया गया इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दैनिक भास्कर व कैलेंडर की सराहना करते हुए बधाई दी उदयपुर रेस्ट हाउस में विमोचन कार्यक्रम पर उदयपुर तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल ने अखबार की कार्यों का सराहना कर बधाई देते हुए कहा दैनिक भास्कर भारत देश की नंबर वन अखबार समूह है इसमें प्रशासनिक व जनहित को लेकर अपना अलग ही सर्वश्रेष्ठ पहचान बनाया है। कैलेंडर कि प्रकाशन कर अलग ही एक भूमिका निभाई है। जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा उदयपुर सहित अन्य क्षेत्रों का वास्तविक समस्याएं को लेकर प्रकाशित खबर से प्रशासन भी तत्पर संज्ञान लेकर समाधान करते हैं इस अखबार व शासन प्रशासन की तालमेल सदैव ही लोगों के हित में काम कर रही है। कैलेंडर की बारह महीने में त्योहार से लेकर पंचांग को भी संयोजन किया गया है 

जो बहुत ही सराहनीय है। बीएमओ ए आर जयंत ने कहा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी दूसरों की जान बचाने के लिए तन मन से सेवा भाव कार्यों को दैनिक भास्कर जैसे अखबारों में अच्छे से खबर प्रकाशित किया जाता है इससे स्वास्थ्य विभाग की मनोबल बढ़ती है। भाजपा युवा नेता सौरभ अग्रवाल ने दैनिक भास्कर समूह को बधाई देते हुए कहा जन सरोकारों को लेकर सदैव निष्पक्ष खबर सिर्फ दैनिक भास्कर में देखने को मिलती है। अंबिकापुर विधानसभा में चुनाव से पूर्व दैनिक भास्कर की सर्वे सूची में विधायक राजेश अग्रवाल का नाम 84% दिया गया था जो सर्व सटीक निकला इसके लिए दैनिक भास्कर को में बधाई देता हूं। दीपक सिंघल ने कहा उदयपुर में दैनिक भास्कर का विगत 2 वर्षों में अलग ही पहचान बनाया है सदैव लोगों के जनहित को लेकर निष्पक्ष पत्रकारिता भी किया गया है। राधेश्याम ठाकुर ने कहा बेधड़क विभाग खबरों के लिए सिर्फ दैनिक भास्कर अपना अलग ही पहचान बनाया है। विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने अखबार हुआ कैलेंडर की सराहना करते हुए बधाई दी। 

इस अवसर पर - भाजपा युवा नेता सौरभ अग्रवाल, दीपक सिंघल, राधेश्याम जायसवाल, संतोष जायसवाल, राधेश्याम ठाकुर, विजय अग्रवाल, रामसिंह पैकरा, प्रदीप सिंह मरकाम, प्रकाश कुमार सोनी, अखंड विधायक सिंह, कन्हाई राम बंजारा, उदरपाल राजवाड़े, नेपाल यादव, तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, जनपद सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता, एसडीओ शैलेंद्र भारती, बीएमओ ए आर जयंत, फूड ऑफिसर सतपाल सिंह, डॉक्टर शोएब अंसारी (आलम), हड्डी रोग के डॉ. सोमेश शुक्ला  निश्चेतना रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।