बेमेतरा में नेशनल लोक अदालत संम्पन्न...न्यायमूर्ति गौतम भादूड़ी ने पक्षकारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हे राजीनामा कर अपने प्रकरण को समाप्त करने में मार्गदर्शन दिया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अनुक्रम में न्यायामूर्ति गौतम भादुड़ी का बेमेतरा जिला न्यायालयय में आगमन हुआ और उनके द्वारा पक्षकारों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उन्हे राजीनामा कर अपने प्रकरण को समाप्त करने में मार्गदर्शन दिया गया।
माननीय न्यायामूर्ति द्वारा समस्त पीठासीन न्यायाधीशगण के खण्डपीठ में जाकर प्रकरणों में आये हुए पक्षकारों के साथ खण्डपीठ अधिकारी से बातचीत की और एक सौहाद्रपूर्ण माहौल में अधिवक्तागण के सहयोग से प्रकरण के लोक अदालत में निराकरण करने उत्साहवर्धन किया। मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में छ.ग. राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये है। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमो से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों को निराकृत किये गये है खण्डपीठ द्वारा फिजिकल और वर्चुअल मोड के माध्यम से भी, जिसमें की पक्षकार न्यायालय नही आ सकते है, उनके साथ विडियों कॉल से जुड़कर प्रकरण निराकृत किया गया। राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्यायाधीशगण द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 12 मामले निपटायें गये जिसमे कुल 4054000 क्लेम राशि पीड़ित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया तथा निष्पादन कुल 05 प्रकरणों में 2389828/ रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा द्वारा कुल 36 पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार प्रथम अपर सत्र न्यायधीश श्रीमान पंकज सिन्हा द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के कुल 06 प्रकरणों में 31,25,000/- क्लेम राशि पीडित पक्षकार को प्रदान करने का अवार्ड पारित किया गया एवं निष्पादन के कुल 07 प्रकरणों में राशि 11.39,000/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। श्रीमती मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश POCSO न्यायालय बेमेतरा द्वारा प्री-लिटिगेशन संबंधी 58 मामलों में कुल 35.84.813/- रुपये राशि का अवार्ड पारित किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती उमेश कुमार उपाध्याय के खंडपीठ द्वारा कुल 121 मामलों में कुल 62600/- रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रीमती तनुश्री गवेल द्वारा कुल 77 मामलों में 271100/- राशि का आवार्ड पारित किया गया। अध्यक्ष किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के खंडपीठ द्वारा कुल 01 मामला निराकृत किये गये। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बेमेतरा, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे द्वारा कुल 96 मामलों में 3,20,000/- रूपये का आवार्ड पारित किया गया। निराकृत किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति साजा के अध्यक्ष / न्यायिक मजिस्ट्रेट साजा श्रीमती अंकिता मुदलियार द्वारा कुल 103 मामलों में राशि 319180/- रूपये आवार्ड पारित किया गया।
Bnपूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में कुल 2516 राजस्व प्रकरण निराकृत किया गया ।
साथ ही नेशनल लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण एवं न्यायालय परिसर में उपस्थित पक्षकारों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं उपस्थित पक्षकारों को निः शुल्क पौधा वितरण किया गया।