CG:देवरबीजा ज्ञानोदय विद्या निकेतन के 05 बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन ...11 वर्षों मैं 44 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ज्ञानोदय विद्या निकेतन देवरबीजा के पांच विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए चयन हुआ है,
जिसमें देविका सिन्हा पिता राधे श्याम सिन्हा ग्राम पदमी, भावना साहू पिता टेकू राम साहू ग्राम सिंघौरी, दिव्या कुंजाम पिता अनिल कुंजाम ग्राम देवरबीजा, सोम भट्ट पिता तुषार भट्ट ग्राम डड़जरा और तिलक साहू पिता श्यामसुंदर साहू ग्राम सिंघौरी का चयन हुआ है
प्रतिवर्ष इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों का चयन होता है। 11 वर्षों मैं 44 छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हो चुका है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक श्री रामेंद्र सिंह ठाकुर शिक्षक येसु दास मानिकपुरी, शिक्षिका प्रेमलता मंडावी, मंजू धृत लहरें, शारदा टंडन, महेश्वरी साहू, विनीता साहू, पूजा साहू, सती वर्मा, पलक साहू, मोनिका साहू, ज्योति सोनवानी, देवकुमारी साहू, संगीता,प्रिया एवं नीरा निर्मलकर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।