CG- जिंदा जलकर 2 की मौत : दिल दहला देने वाली घटना,घर में लगी भीषण आग, मां-बच्चे की जिंदा जलकर हुई मौत,मची चीख पुकार...देखे वीडियो….
CG- 2 died after being burnt alive: Heart-wrenching incident




CG- 2 died after being burnt alive: Heart-wrenching incident, massive fire broke out in the house
बिलासपुर - कोतवाली थाना क्षेत्र के शिखा वाटिका पटेल गली के बाजू में स्थित 1 मंजिला घर मे भीषण आग लग गयी। आग लगने से आसपास में हड़कंप मच गया, देखते ही देखते आगर ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने से एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गयी हैं।
आग लगते ही देख आसपास के लोगों ने आग बुझमे मदद की, सूचना पर दमकल की गाड़ियां व पुलिस विभाग मौके पर पहुँचा और आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ, जैसे ही आग की लपटें कम हुई, महिला व बच्चे को बाहर निकाला गया और 112 की सहायता से अस्पताल दाखिल कराया गया था। अस्पताल ले जाने पर दोनों के मौत की खबर सामने आई।
आग लगने का कारण घर के बाहर स्थित बिजली का खंभा हैं, जिसकी वजह से घर मे लग गयी, घर मालिक का नाम रोमी कश्यप बताया जा रहा हैं, घर मे सदस्यों के अलावा किरायेदार भी रहते थे।