नगरी मे 30 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक वर्ग का हुआ समापन ..पढ़िए पूरी खबर




छत्तीसगढ़ धमतरी....नगरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्राथमिक वर्ग नगरी के साहू सदन भवन में 24 दिसंबर को आयोजित किया गया था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धमतरी जिला के सप्त दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2021 का प्राथमिक शिक्षा वर्ग ,घोष वर्ग एक साथ संपन्न हुआ जिसमें कुल 147 शिक्षार्थी पूरी लगन निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया जिस का समापन आज 30 दिसंबर को साहू सदर नगरी मैं संपन्न हुआ जिसमें 7 दिनों के प्रशिक्षण में शिक्षार्थियों को बौद्धिक शिक्षा व्यवहारिक शिक्षा वर्ग का उद्देश्य और वर्ग का महत्व विषय को समझाते हुए कहा कि अपने कार्य के विस्तार दृढीकरण एवं स्वयंसेवकों के गुण और कौशल विकास अनुशासन का शिक्षा दिया गया धमतरी जिले से आए अलग-अलग जगह से 147 शिक्षार्थियों ने प्राथमिक शिक्षा वर्ग में अपने आप को पूरी तरह से समर्पित कर शिक्षा ग्रहण किया इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नगरी खंड संघचालक डॉक्टर गोकुल देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व खंड संचालक रामलाल श्रीमाली आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ प्रांत के सामाजिक समरसता प्रमुख प्रचारक विश्वनाथ बोगी मंच पर आसीन थे वही प्रशिक्षण प्रमुख नगरी खंड के सा खंड संचालक प्रयाग भैया अपने राज्य विभाग के विभाग कारवां घनश्याम साहू धमतरी जिला के जिला प्रचारक मनोज कश्यप कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक राहुल जैन वर्ग के सर्वाधिकारी मोतीलाल दिवाकर खंड कार वाहक नगरी प्रशिक्षण के वर्ग कारवां कमलेश साहू विभाग शारीरिक शिक्षा प्रमुख धनेश्वर भैया के नेतृत्व में पथ संचलन किया गया साहु सदन से रावण भट्ट, बस स्टैंड , बजरंग चौक, बैंक आफ बड़ोदरा, नाहटा चौक ,होते हाई स्कूल रोड ,मण्डी, बिजली ऑफिस, तहसील ऑफिस पहुंचा वहीं जगह-जगह लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ग करने आए शिक्षार्थियों के पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत सम्मान किया गया बजरंग चौक पर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा द्वारा वही बस स्टैंड में भारतीय जनता पार्टी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जंगलपारा में मोहल्ला वासियों के द्वारा जगह जगह पर पुष्प वर्षा किया गया संचालन करते साहू सदन पहुंचा तत्पश्चात 4:30 बजे स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शन 5:00 बजे -मंचीय कार्यक्रम एवं उद्बोधन साहू संदन मैं संपन्न हुआ समापन की बेला में उपस्थित थे पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पिंकी शिवराज शाह भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा रवि दुबे प्रकाश बैस् निखिल साहू सुनील निर्मलकर संजय सारथी राजू गोसाई हरीश सार्वा जयलाल प्रजापति अशोक जैन एस कुमार मनीष शर्मा नरेंद्र नाग भूपेंद्र साहू प्रतिमा देवांगन राकेश चौबे संतोष चौहान मनोहर मानिकपुरी अकबर कश्यप एवं धमतरी जिला से आए सभी सम्मानीय जन उपस्थित थे