आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा..धमतरी जिले में 34 फीसदी लोगों का नहीं बना आयुष्मान भारत कार्ड... पढ़िए पूरी खबर..




छत्तीसगढ़ धमतरी....
5 लाख रुपए तक सालाना मुफ्त इलाज के लिए जिले में हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए 30 सितंबर डड लाइन घोषित किया है। ऐसे में एक बार फिर च्वाइस सेंटरों में पंजीयन के लिए भीड़ लगने लगी है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 7.92 का आयुष्मान कार्ड बनाना है, जिसमें से 2.62 लाख लोग अब भी पंजीयन से दूर हैं..
उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच जिस तरह से लोगों को इलाज की सुविधा के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी, वैसी दोबारा नौबत न आए, इसके लिए राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से से हितग्राहियों को आकर्षक पैकेज दी है। इसके तहत केन्द्र सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों को 5 लाख रुपए तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक धमतरी जिला में कुल 7 लाख 92 हजार 834 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। शासन ने पंजीयन के लिए...पहले 31 अगस्त अंतिम तिथि रखी थी लेकिन यहां शत प्रतिशत हितग्राहियों का पंजीयन नहीं हो सका। यही हाल पूरे प्रदेशभर का रहा। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आपात स्थितियों में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए अब शासन ने पंजीयन का अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 सितंबर कर दिया है। हितग्राहियों को इस तिथि के पहले तक अपने नजदीकी च्वाइस सेंटरों में होगा..
पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बना लेने के लिए कहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत यह कार्ड च्वाइस सेंटर या कामन सर्विस सेंटर में मुफ्त बनाया जा सकता है। धमतरी जिले में इसके लिए 320 च्वाइस / कामन सेंटरों का चयन किया गया है। बनवाने हितग्राहियों को राशन कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा...
परिवार की पात्रता के आधार पर अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार सामाजिक-आर्थिक गणना-2011 से चयनित परिवारों को 5 लाख रुपए तक इलाज के लिए वार्षिक सुविधा मिलेगी। इसी तरह सामान्य राशन कार्डधारी परिवारों को सालाना 50 हजार रुपए तक मुफ्त इलाज पंजीकृत अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से मिलेगा..
आयुष्मान कार्ड एक नजर ..
धमतरी - लक्ष्य 273772 , कार्ड बना 134060, शेष रह गए कार्ड 139712 ,प्रतिशत 49.0
कुरूद - लक्ष्य 226013, कार्ड बना 145698,शेष रह गए कार्ड 80315 ,प्रतिशत 64.5
मगरलोड - लक्ष्य 117657, कार्ड बना 76243,शेष रह गए कार्ड 41414 ,प्रतिशत 64.8
नगरी - लक्ष्य 175392, कार्ड बना 90471,शेष रह गए कार्ड 84921 ,प्रतिशत 51.6
धमतरी शहर - लक्ष्य --- कार्ड बना 83473,शेष रह गए कार्ड ---- ,प्रतिशत ----
योग लक्ष्य-792834,कार्ड बना-529945,शेष रह गए कार्ड-262889, प्रतिशत- 66.8
धमतरी में 2.26 लाख हितग्राही वंचित....
धमतरी जिले में अब तक 7 लाख92 हजार 834 हितग्राहियों में से...लाख 29 हजार 945 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बन गया है, जबकि जिले में 34 फीसदी | अर्थात 2 लाख 62 हजार 889 हितग्राही आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं। कोरोना तीसरी लहर को देखते हुए ऐसे हितग्राहियों को जल्द से जल्द च्वाइस सेंटर पहुंच कर अपना पंजीयन कराने कहा है..
जिले में अब तक 66 फीसदी लोगों ने आयुष्मान कार्ड बना लिया है। शेष रह गए 34 फीसदी लोगों को पंजीयन के लिए 30 सितंबर तक अंतिम मौका दिया गया इस कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
डा. डीके तुर्रे, सीएमओ