बेमेतरा:लावातरा के शिक्षक एवं देवरबीजा निवासी भुवन लाल साहू का दिल्ली में होगा सम्मान,राष्ट्रीय स्तर का दूसरा सम्मान

बेमेतरा:लावातरा के शिक्षक एवं देवरबीजा निवासी भुवन लाल साहू का दिल्ली में होगा सम्मान,राष्ट्रीय स्तर का दूसरा सम्मान
भुवन लाल साहु शिक्षक

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली ,भारत द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को हिंदी भवन नई दिल्ली में कवि सम्मेलन ,विचार गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष से प्रतिभावान प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाना है जिन्होंने साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा, कला, संस्कृति, पत्रकारिता , शोध एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए देश और समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर किया है। 

जिसके अन्तर्गत  शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट,सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले देवभूमि ग्राम देवरबीजा में जन्मे एवं बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में पदस्थ व्याख्याता भुवन लाल साहू का चयन सम्मान के लिए हुआ है।ये उनका दूसरे नंबर का राष्ट्रीय स्तर का सम्मान है, इसके पूर्व उन्होंने फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन राजस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन वोटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर छठवां एवं छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2021 प्राप्त करके ,
देवरबीजा अंचल एवं बेमेतरा जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। शिक्षक  भुवन लाल साहू ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है बल्कि बालिका शिक्षा प्रोत्साहन,समाज कल्याण , वरिष्ठ जन एवं निर्धन सहायता, किशोर नशा मुक्ति आदि क्षेत्रों में भी इनका उत्कृष्ट योगदान रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें बेमेतरा विधानसभा के पूर्व विधायक   अवधेश चंदेल जी के द्वारा "उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान", बेमेतरा जिले के पूर्व कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल जी के द्वारा "कोरोना शिक्षा योद्धा सम्मान" , वर्तमान विधायक आशीष छाबड़ा जी के द्वारा "कोरोना वारियर्स सम्मान" एवम् कुछ दिवस पूर्व छ. ग. के गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू  के द्वारा  सम्मानित किया जा चुका है

श्री भुवन लाल साहू के दिल्ली में सम्मान हेतु चयन होने पर लावातरा के समस्त शिक्षक स्टाफ एवं विद्यार्थीगण  लेंजवारा संकुल , देवरबीजा अंचल , बेरला  विकासखंड सहित बेमेतरा जिला के शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं उनके ऑनलाइन क्लास में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी  है।