लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत आंजर व गुमियापाल के निवासी अपने समस्याओं से त्रस्त,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हवा-हवाई भाषण में मस्त :--भरत कश्यप




जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों समस्याएं,जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में देगा दस्तक, सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं समाधान के करेंगे पहल -- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे/मुक्तिमोर्चा
बदलाव,विकास,अधिकारों समस्याओं के निवारण के लिए जिम्मेदारों से सवाल जरूरी है। हमारे अभियान (हम हैं आप के साथ)
जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा :- चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के STप्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष व मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप ने अंदरूनी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में जनचौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याएं, ग्रामीणों ने बताई अपनी दर्द ग्राम आंजर व गुमियापाल के ग्रामीण आज खेतों के बीच ग्रामीण गढ्ढो की पानी पीने में मजबूर व बच्चों को आज भी हाई स्कूल पढ़ाई के लिए जंगल के रास्ते 15किलोमीटर दूरी तय करके पढ़ाई करने जाना पड़ता है।
गांव में वन संपदा कार्ययोजना, सुविधा युक्त अस्पताल, कुपोषण, रोड, बिजली, हर स्कूल में पर्याप्त शिक्षक, रोजगार,स्वरोजगार व मूलभूत सुविधाओं, पक्की सड़क विहीन कच्चे रास्ते, स्वच्छ पानी की कमी,असुविधाओं से भरा अस्पताल, शिक्षक विहीन स्कूल,पंचायती निधियों से स्वीकृति कार्यो में जनप्रतिनिधियों के दबाव पर बाहरी ठेकेदारो का बढ़ता प्रभाव,रोजगार,स्वरोजगार की कमी गांव के युवाओं काम के तलाश में बहार पलायन करने में मजबूर व मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं।
कश्यप ने कहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों हवा हवाई भाषण में मस्त, चुनावी झूठी जनघोषणा पत्र के बदोलत विकास का सपना दिखाकर सत्ता में आने वाले जनप्रतिनिधि गांव में विकास तो पहुंचाये नहीं, लेकिन इन नेताओं का विकास जरूर हुआ है।
इन ग्रामवासियों का मांगों का समाधान नहीं होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व मुक्तिमोर्चा ग्रामीणों के करेगा ब्लाक मुख्यालय व जिला मुख्यालय का घेराव इस दौरान ब्लाक महामंत्री चेतन ग्वाल,मंगीराम बेंजामी,गागरू कश्यप,रघुनाथ बघेल,पांडू कश्यप,बिजलू कश्यप एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित थे।