CG BEMETARA:बेमेतरा जिले की बड़ी खबर:नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता व सदस्य अंतव्यवसायी विभाग एवं वित्त निगम विजय बघेल के खिलाफ नवागढ़ थाने में हुआ ...420 के तहत मामला दर्ज..पीडित प्रार्थी नवागढ़ कुम्हारपारा निवासी...पुलिस जांच के बाद.होगा आगे की कार्यवाही




जिला ब्युरो:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कांग्रेस नेता एवं सदस्य अंतव्यवसायी विभाग एवं वित्त निगम विजय बघेल के खिलाफ नवागढ़ थाने में 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है
बता दे की रामलाल साहू अपने साथी मोहन भारती साकिन चंदनू थाना नांदघाट के थाना पहुंच कर लिखित आवेदन पत्र व सपथ पत्र स्वंय के द्वारा नोटिरीशुदा पेश किया कि मेरे जमीन 06 एकड 25 डिसमिल को जो ग्राम नांदन व खैरी में है जिसका प्रकरण तहसील न्यायालय नवागढ में चल रहा है जिसकी नामांतरण करने व नाम कराने की बात को लेकर मुझे विजय बघेल ग्राम खपरी थाना नवागढ जमीन को नामांतरण कर नाम चढाने की बात को मालूम होने पर मुझसे अलग अलग किस्तो में नगदी 400000/- रूपये दिया हूं जमीन का नामांतरण नही होने पर पैसा वापस मांगने पर आज कल नाम में नामांतरण कराऊंगा कहकर लगातार एक साल से धोखा दे रहा है मुझे शक है कि मेरे दिये 400000/- रूपये को विजय बघेल धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
थाने में बताया की रामलाल साहू पिता श्री मनराखन साहू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खैरी हम लोग पाँच भाई है। हमारे पिता जी हम सभी माइयों को 9-9 एकड़ जमीन दिया था और कुछ जमीन को पिता जी अपने पास रखा था और मेरे हिस्से के जमीन के बटवारा के संबंध में मेरे भाई के साथ तहसील कार्यालय नवागढ़ में खसरा नं. 163 / 3, 44 / 53, 39 / 1, 27 39 / 2 158/ 54, नांदल खैरी में स्थित भूमि प्रकरण चल रहा है जिसकी जानकारी विजय बघेल खपरी निवासी को पता चला तो मैं तुम्हारे काम करवाउँगा कहकर मेरे से पैसा माँगा मैं बोला कितना पैसा लेगेगा तब विजय बघेल मेरे से चार लाख का माँग किया तो मै बोला- मैं गरीब आदमी हूँ, इतना बड़ा रकम एक साथ नहीं दे सकूँगा तो विजय बघेल बोला कि धीरे-धीरे देते रहना तब मैंने किस्त में पचास हजार दिनांक 20.10.2020 को पचास हजार दिनांक 09.11.2020 को एक लाख दिनांक 21.12.2020 को, पचास हजार दिनांक 27.01.2021 पचास हजार दिनांक- 02.02.2021 दिनांक 15.02.2021 को एक लाख का बिड्राल भर कर विजय बघेल को उनके घर में दिनांक 15.02.2021 को जाकर दिया हैं तो वह स्वयं जिला सहकारी केंद्रिय बैंक में जाकर निकाला है टोटल चार लाख मेरे साथी जयनारायण साहू पिता श्री सरजू साहू घोपराली महंत सतनामी खैरी के समक्ष मैने जाकर दिया है। अभी तक मेरा काम नहीं करा सकते तो मेरा पैसा वापस कर दो वह आज करूंगा कल करूंगा करके घुमा रहा है तो मैने दिनांक 29.11.2021 को फोन करके बोला मेरा काम नहीं करा सकते तो मेरा पैसा वापस कर दो तब वह बोला मै तुम्हारा काम करा रहा हु कह कर मुझे घुमा रहा है मेरे और विजय बघेल मुझसे जमीन नामांतरण करवाउगों कह कर चार लाख रूपये लेकर धोखा घडी कर मुझसे चार लाख लिया है, उसको बार-बार माँगने पर घुमा रहा है
प्रार्थी ने थाने में यहां भी बताया है की मेरा और विजय बघेल बातचीत का ऑडियो क्लिप है उसको मै सुरक्षित रखा हूँ जो दर्शाता है कि मेरे साथ विजय बघेल धोखा घडी किया है।
====
वर्शन
जांच के बाद किया जायेगा आगे की कार्यवाही
कल प्रार्थी के द्वारा थाने में शिकायत किया गया जिसके तहत अभी मामला 420 का दर्ज कियाआ गया है आगे पूरे सब पहलू पर जांच करने के बाद आगे की कार्यवाही किया जायेगा
अजय सिंहा टीआई नवागढ़ थाना
जिला बेमेतरा