CG शराबी शिक्षक: शराबी शिक्षक व गुटखा मैडम को हटाने की मांग को लेकर स्कूल में जड़ा ताला... शिक्षक व शिक्षिका पर स्कूल परिसर में नशा करने का आरोप... पढ़िए पूरी खबर...




छत्तीसगढ़ धमतरी.... जिले के ग्राम पीपरछेड़ी(देमार) प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पर प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आने तथा शिक्षिका पर गुटखा खाकर पढ़ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की है इसी तरह शराबी शिक्षक पर पालकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगा है दोनों को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया।आनन-फानन में शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे.....
पिपरछेड़ी में शिक्षक व शिक्षिका पर स्कूल परिसर में नशा करने का आरोप.......
पालकों ने आरोप लगाया है कि मैडम गुटखा खाकर बच्चो को पढ़ाती है,जिससे बच्चो में इसका बुरा असर पड़ रहा है। जिसके चलते पालकों ने स्कूल में ताला लगाकर जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और अर्जुनी पुलिस की टीम मौके पर पहुँची है। विरोध कर रहे पालकों ने बताया कि एक शिक्षिका कक्षा में गुटखा खाकर बच्चो को पढ़ाती है इसके साथ ही बच्चो से ही गुटखा भी मंगाती है।बताया कि शिक्षिका के इस हरकत का बच्चो में बुरा असर पड़ रहा है।पालकों का आरोप है कि स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब पी कर स्कूल आता है और पालकों के साथ दुर्व्यवहार करता है।जिसके चलते पालकों ने शिक्षक और शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन का कहना है कि जांच के लिए बीईओ को स्कूल भेजी हूँ जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।