धर्म आधार बना कर थाना कोड़ेनार अंतर्गत,ग्राम तुमपानी मे दूद मुहा बच्चे समेत महिला को मुह मे चप्पल मारकर, बुजुर्ग महिला के पीठ मे पत्थर से मारकर, पुरुष लोगो को थप्पड़ लात मार कर सभी ईसाई मानने वाले अल्पसंख्यक को जान से मारने कि दी धमकी घटना गैर संवैधानिक कृत्य पोलिस प्रशासन करें, जल्द कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

धर्म आधार बना कर थाना कोड़ेनार अंतर्गत,ग्राम तुमपानी मे दूद मुहा बच्चे समेत महिला को मुह मे चप्पल मारकर, बुजुर्ग महिला के पीठ मे पत्थर से मारकर, पुरुष लोगो को थप्पड़ लात मार कर सभी ईसाई मानने वाले अल्पसंख्यक को जान से मारने कि दी धमकी घटना गैर संवैधानिक कृत्य पोलिस प्रशासन करें, जल्द कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता
धर्म आधार बना कर थाना कोड़ेनार अंतर्गत,ग्राम तुमपानी मे दूद मुहा बच्चे समेत महिला को मुह मे चप्पल मारकर, बुजुर्ग महिला के पीठ मे पत्थर से मारकर, पुरुष लोगो को थप्पड़ लात मार कर सभी ईसाई मानने वाले अल्पसंख्यक को जान से मारने कि दी धमकी घटना गैर संवैधानिक कृत्य पोलिस प्रशासन करें, जल्द कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

धर्म आधार बना कर थाना कोड़ेनार अंतर्गत,ग्राम तुमपानी मे दूद मुहा बच्चे समेत महिला को मुह मे चप्पल मारकर, बुजुर्ग महिला के पीठ मे पत्थर से मारकर, पुरुष लोगो को थप्पड़ लात मार कर सभी ईसाई मानने वाले अल्पसंख्यक को जान से मारने कि धमकी कि घटना गैर संवैधानिक कृत्य पोलिस प्रशासन करें जल्द कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

थाना कोड़ेनार अंतरगत ग्राम तुमपानी मे धर्म जात के नाम पर मसीही मानने वाले के घर मे घुसकर बेदम मार पिट कर 2 हजार रुपय कि उगाई कर जान से मारने कि धमकी उपद्रवी लोगो द्वारा बेहद शर्मनाक व गैर कानूनी कृत्य पोलिस प्रशासन करें तत्काल कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी / आप नेता

जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है कि आज 2 मार्च सुबह मेरे कार्यालय बहुत से महिला व पुरुष पहुँच कर अपने साथ हुवे अत्याचार कि आप बीती समस्या का शिकायत कर न्याय दिलवाने का आवेदन दिया !

वही भवानी ने बताया कि पीड़ितों के अनुसार  पीड़ित  भोंजा पोयामी निवासी तुमपानी एवं सिंगगा पोयामी निवासी तुमपानी जिला बस्तर,थाना कोड़ेनार के है, दिनांक 26 फ़रवरी 2023 को गांव के विज्जा कवासी, सरपंच सायबो पोयामी, पंडरु पोयामी, पालो पोयामी, झिमो पोयामी, रामा पोयामी, दशरु पोयामी, धनो पोयामी, सुखराम पोयामी, निवासी तुमपानी पटेल पारा एवं अन्य भीड़ द्वारा सुबह 9:00 बजे बलिराम पोयामी के घर गए क्यूंकि बलिराम के घर सिंगगा छुपा हुवा था मार के डर के कारण पर भीड़ को पता चला और बलिराम के घर भीड़ पहुँच गई और सिंगगा को बहार लाए और जाती धार्मिक गत गाली गलौच करके वही पंडरु द्वारा तीन थप्पड़ मारा गया और सिंगगा को लेकर सीधे भोंजा पोयामी के घर ले जाया गया,और भोंजा को ढूंढ़ने लगे भोंजा नहीं मिला तो भोंजा कि माँ पार्वती पोयामी उम्र 65 वर्ष लगभग कि बुजुर्ग है, उसे पीठ के बल झुका के पथर के साथ लातो के साथ पालो पोयामी एवं पंडरु पोयामी नामक व्यक्ति मारने लगा और कहने लगा कि तुम ईसाई धर्म छोड़ोगे या नहीं और नहीं छोड़ोगे तो तुम्हे जान से मारेंगे कह कह कर मारने लगे, वही भोंजा के घर मे उसकी पत्नी भी थी, जिसका नाम मीटको पोयामी है, उसे भी भीड़ मे लाकर पालो पोयामी, झिम्मो पोयामी, धन्नो पोयामी द्वारा मुक्का व लातो के साथ मारा पिटा गया एवं भोंजा के छोटे भाई कि पत्नी बुलकि पोयामी को भी इन्ही लोगो द्वारा मुह मे चप्पल के साथ और लात घुसा के साथ दूद पिता बच्चा समेत मारा पिटा गया,और मार पिट करने के बाद पैसा उगाई वसूली करने के बारे मे डरा धमका के पैसा मांगने लगे और पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा रखा धान को बेचेंगे कहने लगे, तभी मीटको पोयामी द्वारा डर कर विज्जा कवासी को 2000 हजार रुपय दिए, उसके बाद यह भीड़ चले गई !

भवानी ने कहा है कि पीड़ितों अनुसार यह घटना इस प्रकार घटा और तो और थाना कोड़ेनार को इस घटना कि जानकारी पीड़ितों द्वारा फ़ोन के माध्यम से 10:53 को दिया गया बावजूद पूरा घटना घातने के बाद तक भी पोलिस घटना स्थल नहीं पहुंची आखिर क्यूँ लोकतांत्रिक देश मे ऐसा घटना घट रहा है और गैर कानूनी करने वाले खुले घूम रहें है आखिर क्यूँ यह घटना से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ बस्तर मे ईसाई मानने वाले अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है !

भवानी ने आगे कहा है कि मामला मे तत्काल पोलिस द्वारा कार्यवाही किया जावे ताकि कानून का ताकत गैर कानूनी कृत्य करने वाले कानून को हल्का मे ना ले सकें !