बूथ और गांव तक मजबूती ,1 मई से 11 मई तक 'आप' का 90 विधान सभाओं में कार्यकर्त्ता सम्मलेन




चुनावप्रभारी गोपाल राय और प्रदेशप्रभारी संजीव झा ने नियुक्त किये 90विधानसभा आब्जर्वर
2 मई जगदलपुर बिनाका मॉल में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
बस्तर जिले में बस्तर विधानसभा हेतु नरेंद्र भवानी,जगदलपुर हेतु आशुतोष पांडेय और चित्रकोट हेतु तरुणा साबे बेदरकर को मिली पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
जगदलपुर / छत्तीसगढ़। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा आने वाले 2023 के विधानसभा सभा चुनावों के मद्देनज़र प्रदेश में सभी 90विधानसभाओं में 1मई से 11 मई 2022 तक कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पार्टी सम्मेलन को दिशानिर्देश अनुसार आयोजित करवाने के लिए सभी 90विधानसभाओं के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। आप पार्टी द्वारा प्रदेश में मजबूत संगठन की क़वायद जारी है।जिसकी आधिकारिक जानकारी आम आदमी पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस नोट जारी करके दी। आगे तरुणा ने बताया कि बस्तर जिले के बस्तर विधानसभा हेतु नरेंद्र भवानी,जगदलपुर हेतु आशुतोष पांडेय और चित्रकोट विधानसभा हेतु तरुणा साबे बेदरकर को राज्य पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय और प्रदेश प्रभारी संजीव झा द्वारा 29 अप्रैल को ज़ूम मीटिंग में सभी विधानसभाओं के प्रभारी और ऑब्जर्वर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये गांव गांव तक संगठन विस्तार को मजबूत बनाने और हर बूथ की मजबूती का लक्ष्य दिया।
तरुणा ने आगे बताया कि चुनाव प्रभारी गोपाल राय जी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के हरेक विधानसभा में आम आदमी पार्टी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन करेगी । साथ ही जनसंवाद के माध्यम से गांवों में जाकर सीधे प्रदेश की जनता से बातचीत करेगी। इसी तारतम्य में 2 मई को बिनाका माल में आम आदमी पार्टी का कार्य कर्ता सम्मेलन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
चुनाव प्रभारी गोपाल राय जी ने आगामी रणनीति के तहत 1 मई से 11 मई तक विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन है । 25 मई से 25 जून तक गांव और मोहल्ले में जन संवाद करेंगे । 3 जुलाई को कांकेर में संकल्प यात्रा निकाली जाएगी ।
2 मई को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष व बस्तर जिला प्रभारी देवलाल नरेटी,प्रदेश उपाध्यक्ष व जगदलपुर पर्यवेक्षक आशुतोष पांडेय,अल्पसंख्यक प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष समीर खान और जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर सामिल होंगे।