अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिऐ और 4-5वर्ष से बस्तर मे कमाने के नाम पर आए लोगों के अवैध निवास व मतदाता पत्र की जाँच हो - नवनीत चांद




अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिऐ और 4-5वर्ष से बस्तर मे कमाने के नाम पर आए लोगों के अवैध निवास व मतदाता पत्र की जाँच हो - नवनीत चांद
सर्व आदिवासी समाज के बंद को बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस जे मिला समर्थन
अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये एवं 4-5वर्ष से बाहर से बस्तर आकर रह रहे लोगों के पहचान को लेकर जाँच की मांग को लेकर मोर्चा बस्तर कमिश्नर से करेगा मुलाकात
सरकारी योजनाएं, निवास, रोजगार के अवसर पर बस्तर के निवासियों का पहला अधिकार - नवनीत चाँद
जगदलपुर : बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित और कोरोना कल से लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के साथ बस्तर जनता कांग्रेस जोगी पार्टी का बस्तर बंद को पूर्ण समर्थन रहा। अनाधिकृत घुसपैठियों को लेकर इस बन्द को लेकर मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के संभाग अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा है कि, यह भी कम गंभीर नहीं है की 5-7वर्षो से बस्तर में बाहर से रोजी-रोटी कमाने खाने को लेकर लोग आकर रह रहे हैं उनकी भी कागजो की जांच होनी चाहिए।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में श नवनीत ने कहा कि बस्तर में 5 -7 वर्ष से वर्षों से कमाने के नाम लोग बस्तर आकर रह रहे हैं इनके पास अवैध रूप से बने निवास प्रमाण पत्र के साथ मतदाता पत्र, राशन कार्ड एवं दूसरे आवश्यक पहचान पत्रों की जांच हुई कि नहीं जबकि इस पर सख्ती से जांच होनी चाहिए ?
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक ने आगे कहा है की इससे पहले की प्रशासन और जिम्मेदार लोगों के लापरवाही के चलते किसी तरह की बड़ी घटना हो यह जरूरी है बात केवल बांग्लादेशी घुसपैठियों की नहीं है बाहर से आए इस तरह के लोगों को चिन्हित करना जरूरी है क्योंकि सरकारी योजनाओं, रोजगार के अवसर पर वास्तविक स्थानीय वंचित हो रहे हैं!ऐसे में जरूरी है कि,राजनीतिक पार्टियों को भी इस तरह के लोगों की पहचान किसी तरह के वोट बैंक के रूप में हो इसे लेकर जागरूक रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि इस विषय में 5-7वर्षो से यहां रह रहे बाहर से आए लोगों के अवैध पहचान प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर आवश्यक और यथोचित कार्रवाई के लिए मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस शीघ्र ही बस्तर कमिश्नर से मुलाकात कर अपनी बात रहेगी यह एक संवेदनशील मुद्दा है जो यहां के लोगों के मौलिक अधिकार के साथ व्यवस्था से जुड़ा है मोर्चा और जनता कांग्रेस जोगी पार्टी इसे एक दिन के बन्द समर्थन के साथ आगे भी गम्भीरता से लेती है।