जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस सड़कों पर, किया विधायक निवास का घेराव...

जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस सड़कों पर, किया विधायक निवास का घेराव...
जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस सड़कों पर, किया विधायक निवास का घेराव...

जनहित मांगो को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस सड़कों पर, किया विधायक निवास का घेराव 

नेता नवनीत चांद मांगा विधायक से इस्तीफा कहा- वादे से नाकाम इस्तीफा दें
 

जगदलपुर : श्रेष्ठ बस्तर, श्रेष्ठ जगदलपुर  को लेकर जमीनी स्तर पर लगातार जनहित मुद्दों को लेकर सक्रिय जनता कांग्रेस जे  पार्टी एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा  ने अपने नेता श्री   नवनीत चांद  एवं मोर्चा व जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों के  नेतृत्व में जनहितैषी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर  आज  स्थानीय चांदनी चौक मंडी प्रांगण से रैली की शक्ल में विधायक निवास पहुंचे और वहां अपनी मांगों को लेकर घेराव किया  पर इस अवसर पर मोर्चा जनता कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी सैकड़ो कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

निर्धारित घोषणा के अनुसार जनता के बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाली मुक्तिमोर्चा ,एवं जनता कांग्रेस ने छेत्र की जनता से जुड़ी आवास,पेंशन,रोजगार और  शहरी तथा ग्रामीण छेत्रों में पट्टा दिए जाने ,पुनर्वास के साथ जरूरतमंद लोगो को अटल आवास जैसे मुद्दों को लेकर आज जमकर आवाज बुलंद किया । पहले से ही कार्यकता एवं आम जनता मंडी प्रांगण में जुटने लगी थी जहां से विधायक निवास जाना था।

 जारी  विज्ञप्ति के माध्यम अपने बयान में मुक्ति मोर्चा के प्रमुख  एवं जनता कांग्रेस नेता नवनीत चांद ने  कहा  क्षेत्र के   विधायक  आज तक जनता के लिए घोषित वायदों को पूरा नहीं किया गया है।  नवनीत ने आगे कहा है कि  अगर विधायक अपनी क्षेत्र के जनता के समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री यानी कि प्रदेश सरकार से नहीं करवा सकते तो नैतिक  जिम्मेदारी लेते हुए  अपना इस्तीफा दे देना चाहिये।

मांगो पर मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे नेता नवनीत चांद ने  कहा -

  प्रधानमंत्री आवास ,  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा देने के विषय सहित पुनर्वास पैकेज के तहत व ऐसे लोग जो गरीबी की समस्याओं के चलते बसर नहीं कर पाते उन्हें पुनर्वास पैकेज के तहत अटल आवास प्रदान करने की मांग प्रमुख है इसी के साथ साथ विधवा पेंशन राशि 15 सौ रुपए देने की बात कही गई थी परन्तु इस विषय मे छलावा किया गया और पेंशन की राशि केवल डेड सो रुपए बढ़ाया गया है यह राशि 15 सौ किया जाए।

अपनी  मांगों को लेकर उन्होंने   कहा कि   नियमितीकरण को लेकर सरकार केवल जन संवेदनाएं बटोरती रही है जबकि काम नहीं हुआ हमारी मांग है कि सभी  अनियमित  कर्मचारियों को  नियमित किया जाए , नगरनार स्टील प्लांट एवं सरकारी नौकरी में बस्तर के स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता दिया जाए।

इस अवसर पर संतोष सिंह,माही सोनी,भरत कश्यप, अजय बघेल,संगीता सरकार, धनसिंग बघेल, सोनाधर बघेल,सोनसाय कश्यप, नीलांबर सेठिया,नीलांबर भद्रे,प्रीतम नाग, रोड्रिक सोमा,मेहताब सिंह,श्रद्धा ,मालती ,रामू नाग,ओम मरकाम,डेनिस राज ,चेतु,बघेल,विवेक पांडे, उदय भंडारी,वनमाली नाग,खिलेश ठाकुर,गिरजा सेठिया,के पी पांडे,पंकज पाणिग्रही,सुंदर चद्रवंशी,सरिता धुर्व,रजनी कश्यप,शारदा बघेल,भुजवल बघेल,नरपति बघेल, शीबो कश्यप,तुलसी सेठिया,रूपेश सेठिया,विवेक पांडे,कमल बघेल, संतु मौर्य,लक्की राम यादव ,संतोष यादव , कमल बघेल,किरण नाग,गागा ,दुर्गा सोनी,हेमवती बाज,जयंती सोनी, गायत्री ठाकुर, पकलू कश्यप,शीला नेताम,उपस्थित थे।