CG:टीकाकरण : बेमेतरा जिले के लावातरा में हुआ कोरोना टीकाकरण Nb.live bmt

CG:टीकाकरण : बेमेतरा जिले के लावातरा में हुआ कोरोना टीकाकरण Nb.live bmt

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:11 नवंबर दिन गुरुवार को बेरला.ब्लाक के ग्राम लावातरा के ग्राम पंचायत भवन में कोरोना टीकाकरण किया गया। ग्रामीण स्वस्फूर्त होकर टीकाकरण स्थल पर पहुंचे । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 200 लोगों के लिए टीका उपलब्ध कराया गया था । पंचायत पदाधिकारियों एवं शिक्षकों के द्वारा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित भी किया गया। किंतु धान कटाई का समय होने के कारण संख्या में कमी देखी गई। उक्त टीकाकरण शिविर  में ड्यूटी कर रहे व्याख्याता श्री भुवन लाल साहू , शिक्षिका सुश्री वीणा देवी सारथी , शिक्षिका सुश्री लिलेश्वरी ठाकुर एवं ग्राम पंचायत सचिव श्री केहर सिंह  साहू का विशेष योगदान रहा।