ग्राम पंचायत हलबा कचोरा के वार्ड क्रमांक 4 मे कई परिवार को पेयजल कि भारी समस्या जिम्मेदार विधायक कि निष्क्रियता का परिणाम, जल्द समस्या का हल करें ग्राम सचिव - नरेन्द्र भवानी




ग्राम पंचायत हलबा कचोरा के वार्ड क्रमांक 4 मे कई परिवार को पेयजल कि भारी समस्या जिम्मेदार विधायक कि निष्क्रियता का परिणाम, जल्द समस्या का हल करें ग्राम सचिव - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी कि जन समस्या पर संवाद कि जनयात्रा आज दिनांक 10 जुलाई को पहुंची हलबा कचोरा पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 मे जहां ग्रामीणों ने भारी मन से पेयजल कि समस्या का बात कहा वही भवानी ने तत्काल पी. एच. ई. के एस.डी.ओ को संपर्क करें समस्या का समाधान कि बात कह कर ग्राम पंचायत सचिव से बात कर जल्द ही पंचायत के 15 पंद्रवहि वित्त से प्रस्ताव पारित कर जल्द से जल्द बोर खनन कर समस्या का समाधान करने पर जोर डालते हुवे अपनी बातें रखी तो पंचायत सचिव ने प्रस्ताव सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दी गई है का बात रख केवल दो से तीन दिन का समस्या माँगा है हमने भी यह समय देकर कहा कि अगर लेट लतीफ हुवा तो होगा जनपद सी ई ओ से सीधे संवाद जनता कि समस्या का समाधान पर कोई सुस्ती बर्दास्त नहीं !
मुख्यरूप से उपस्थित साथी :- नरेन्द्र भवानी बस्तर जिलाध्यक्ष, तरुण सेन नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश गोयल सर्कल अध्यक्ष, मोहसिन खान इवेंट मैनेजर, हरीशचंद्र श्रीवास्तव,गीता सोनवानी,सोनिया साहू,योगेश साहू,दीपिका साहू,कमला गौतम,पूर्णिमा सोनवानी,राजू घोष अन्य उपस्थित रहे !