CG- गंगरेल डैम के सभी 14 गेट खोले गए... प्रशासन ने जारी की अलर्ट..20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़....देखे फ़ोटो और विडियो….

छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं। फिलहाल वहां से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से महानदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पहाड़ों से लगातार पानी आने के चलते गंगरेल डैम 91 फीसदी तक भर गया है..

CG- गंगरेल डैम के सभी 14 गेट खोले गए... प्रशासन ने जारी की अलर्ट..20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़....देखे फ़ोटो और विडियो….
CG- गंगरेल डैम के सभी 14 गेट खोले गए... प्रशासन ने जारी की अलर्ट..20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया...देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़....देखे फ़ोटो और विडियो….

All 14 gates of gangrel dam were opened... alert in villages... 20 thousand cusecs of water was released


छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं। फिलहाल वहां से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसे लेकर प्रशासन की ओर से महानदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पहाड़ों से लगातार पानी आने के चलते गंगरेल डैम 91 फीसदी तक भर गया है.....गंगरेल डैम के सभी 14 गेट खोले गए 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया.....

  इसे लेकर प्रशासन की ओर से महानदी के किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पहाड़ों से लगातार पानी आने के चलते गंगरेल डैम 91 फीसदी तक भर गया है.....

गंगरेल डैम पानी से लबालब भर गया है....धमतरी में रविवार तड़के करीब 4 बजे से मूसलाधार बारिश जारी है। इसके चलते शहर के आमापारा वार्ड में कमर तक पानी भर गया है। लोग उस भरे हुए पानी में नाव चलाकर मस्ती कर रहे हैं। शहर की सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भरा हुआ है। दूसरी ओर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं....प्रशासन ने डैम के गेट खोले जाने को लेकर सीमावर्ती गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है....

प्रशासन ने डैम के गेट खोले जाने को लेकर सीमावर्ती गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है,20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है डैम से गंगरेल डैम भी फुल होने की स्थिति में है। बताया जा रहा है कि 76 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। इसे देखते हुए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी। उनके आने के बाद बांध के गेट खोल दिए गए हैं। अभी के अनुमान के मुताबिक, 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.....

 

.डैम से पानी छोड़ जाने का असर धमतरी के साथ ही रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार में भी पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है। ग्रामीणों से नदी किनारे और उसके आसपास जाने से रोका जा रहा है। इसे लेकर जिले के SP और अन्य पुलिस अफसरों को सूचित किया गया है। उनसे कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करें। किसी भी तरह से जान या माल का नुकसान न हो पाए.....

नगरी क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है..बता दे कि बारिश से इलाके के कटटीगांव,सिगनापुर, दौड़पंडरीपानी,रिसगांव,करका,मासूलखाई,आमाबाहर,चमेदा,खल्लारी,करही,गाताबहार ,साल्हेभाट और गादूलबाहरा सहित दर्जनों गांवो का संपर्क एक दूसरे से टूट गया है.इन गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़को के बीच स्थित नदियां पूरे उफान पर है..

रिसगांव क्षेत्र के लिए सोंढुर नदी..

रिसगांव क्षेत्र के लिए सोंढुर नदी को पार करना मुश्किल है..वनांचल इलाके के कई गांव का संपर्क टूटा वनांचल में रहने वाले लोग 1 सप्ताह से बाजार भी नहीं कर पाए हैं उसके पास खाने की कोई चीज नहीं है लोग भूखे रहने को मजबूर हैं कुछ व्यापारी मोटी रकम कर वाहन पार करते नजर आए लोग ग्रामवासी यहां वर्षों से पुल की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई.. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिले में डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है....

तो वहीं बोराई क्षेत्र की आठ दहरा आने जाने वालों की परीक्षा ले रही है....

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ऐसे स्थानों में पुलिस कर्मचारियों की डूयुटी लगाई है ताकि राहगीरों को किसी तरह की परेशानी न हों तो वही इन नदी नालों के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारे भी लगी नजर आ रही है...

ज्ञात हो कि बोराई का मुख्य मार्ग उड़ीसा को जोड़ता है व इस मार्ग पर बड़ी संख्या में मालवाहक वाहनों की आवाजाही होती है…वहीं यह मार्ग विशाखापटनम व उड़ीसा से आने जाने वाली गाड़ीयो के लिए सुगम मार्ग कहलाती है,किन्तु वर्षाकाल में इस मार्ग की सीतानदी व आठ दहरा नदी पर बाढ़ वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन कर खड़ी हो जाती है।