नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू ने शहर के विभिन्न वार्डो के आंगनबाड़ी भवनों का जायजा लेकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए...




नगर पालिक निगम के तहत आज महापौर सफीरा साहू ने शहर के विभिन्न वार्डो के आंगनबाड़ी भवनों का जायजा लेकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए ।
जगदलपुर। आंगनबाड़ी भवन के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त केएस पैकरा ,वार्ड पार्षद श्वेता बघेल ,शुभम यदू,ललिता महिला बाल विकास के अधिकारी व निगम के उप अभियंता साथ उपस्थित थे । आज सुबह महापौर सफीरा साहू ने आला अधिकारियों के साथ शहर के बलिराम कश्यप ,मदर टेरेसा ,अंबेडकर,बालाजी व सरदार वल्लभभाई पटेल व अन्य वार्डो के आंगनबाड़ी भवनों के स्थिति का जायजा लिया जिसमें वार्डों में आंगनबाड़ी भवन में पेयजल की सुविधा ,बिजली की सुविधा ,बैठने की सुविधा व अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया ।
साथ ही महापौर ने आंगनबाड़ी भवनों को जल्द हैंडओवर करने का भी निर्देश दिया । महापौर सफीरा साहू ने बताया शहर के वार्डो में आंगनबाड़ी भवन तैयार हो चुका है उसमें समस्त सुविधाओं को दुरुस्त करते हुए जल्द हैंडओवर करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ,साथ ही जिन वार्डों में आंगनबाड़ी भवन हेतु स्थल नहीं मिल रहा है। उन वार्डो में जल्द स्थल चयन कर आंगनबाड़ी भवन बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ।
इस दौरान निगम उप अभियंता प्रवीण पोयम ,अमन नेताम ,पीएचई विभाग के सजीव करण ,राकेश झलके व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।