CG:अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं आगामी नेशनल लोक अदालत विषय पर बैठक कर चर्चा की गई*




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में किया गया। उक्त बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारी व प्रचार प्रसार के संबंध में एवं राजस्व न्यायालय में लंबित पकरणों को लोक अदालत में निराकृत करने के विषय पर भी चर्चा की गई। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बटवारे के मामलें, वारिसों के मध्य बटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बटवारों के मामले, कब्जे के अधार पर बटवारे के मामले, सूखाधिकार से संबंधित मामले, विकय पत्र, दानपत्र वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किया जा सकता है। नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में पुलिस अधीक्षक को नोटिस तामिली एवं लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए अंजोर स्थ के माध्यम से करने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित करने के संबंध में चर्चा की गई। उक्त बैठक में श्रीमान बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, श्रीमान उमेश कुमार उपाध्याय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा, श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी एवं जेल अधीक्षक दिनेश ध्रुव उपस्थित रहे।