बस्तर विधानसभा के उलनार ग्राम पंचायत में मोहल्ला सभा अभियान के तहत हुवा आप पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक - नरेंद्र भवानी




जगदलपुर। मामले में आम आदमी पार्टी के बस्तर विधानसभा पर्वेक्षक नरेंद्र भवानी ने बताया की मोहल्ला अभियान के तहत दिल्ली से पर्वेक्षक इस्लाम उद्दीन व बस्तर जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता का बैठक ग्राम पंचायत उलनार में हुवा जहां केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ में बूथ कमेठी मजबूत करने में जुट गई है ! वही इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओ को ट्रेनिंग दिया गया व सभी कार्यकर्ताओ को दस दस गावों में छोटा छोटा सभा करने का जानकारी दिया गया ! वही कार्यकर्ताओ से कहा गया की दिल्ली में हुए जन हित कार्यो को सभी गावों के एक एक लोगो को बताया जाये पंजाब में आये सरकार जनता के लिए सरहानीय कार्य कर रही है इसकी जानकारी दिया जाए ! जैसे बातों को कह कार्यकर्ताओ में जोश भरा गया ! आगामी समय में बस्तर विधानसभा के सभी 222 गावों में यह जानकारी एक एक जनो तक यह सन्देश जाना है !
जहां मुख्यरूप से उपस्थित :- केंद्रीय पर्वेक्षक मो इस्लामुद्दीन, राज्य पर्वेक्षक बस्तर विधानसभा नरेंद्र भवानी, बस्तर जिलाध्यक्ष तरुणा साबे दरकर, जगमोहन पूर्व प्रत्यासी, ज्ञानचंद माली, सांतोस मसीही, शंकर माली, सोनू sonराम बघेल, युवराज, सोनूराम, आसमन कुंजाम, शिव पोयाम एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।