CG BEMETARA:कुसमी(बहेरा) में प्रज्ञा निर्वाणी का जन चौपाल कल




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:ग्राम पंचायत कुसमी(बहेरा) में समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने जन चौपाल का आयोजन किया है जिसमे ग्रामीण महिला पुरुषों एवं युवाओ से लिखित आवेदन लेकर समस्या निराकरण किया जाएगा, इसके लिए सरपंच नीमा मोहन वर्मा द्वारा गांव में मुनयादि कराया गया है,इस दौरान जनपद सदस्य, सरपंच, समस्त वार्डो के पंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और कृषि मित्रों को विशेष तौर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा है कुसमी पंचायत में सरकार के योजनाओ का प्रसार एवं क्रियान्वयन के बीच आ रही वास्तविक स्थितियों का शोसल आडिट होगा, जन चौपाल में आये हुए आवेदनों का निराकरण करके ग्रामीण सचिवालय और त्रिस्तरिय पंचायत व्यवस्था के विश्वसनियता की बहाली के लिए जन चौपाल होगा,ताकि मतदाता और उनके चुने हुए जन प्रतिनिधियों के बीच सुगम सहज संवाद स्थापित किया जा सके,प्रज्ञा निर्वाणी एवं सरपंच नीमा मोहन वर्मा ने सभी ग्रामीणों को चौपाल में आने निवेदन किया है