जिले के चिकित्सक कोर्ट में व्हीसी के माध्यम से पेशी में हो सकेंगे शामिल, समय और संसाधन की होगी बचत, जिले में की जा रही तैयारियां

Doctors of the district will be able to appear in court through VC

जिले के चिकित्सक कोर्ट में व्हीसी के माध्यम से पेशी में हो सकेंगे शामिल, समय और संसाधन की होगी बचत, जिले में की जा रही तैयारियां
जिले के चिकित्सक कोर्ट में व्हीसी के माध्यम से पेशी में हो सकेंगे शामिल, समय और संसाधन की होगी बचत, जिले में की जा रही तैयारियां

कोरबा 27 दिसंबर 2022/जिले के चिकित्सकगण न्यायिक प्रकरणों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कोर्ट में पेशी में शामिल हो सकेंगे। शासन की मंशानुसार जिले में इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। चिकित्सकों के व्हीसी के माध्यम से पेशी में शामिल होने से उन्हें संबंधित कोर्ट में भौतिक रूप से उपस्थित होने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। जिले में स्थित जिला न्यायालय और व्यवहार न्यायालयों में चलने वाले विभिन्न प्रकरणों में चिकित्सकों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेशी में शामिल होना पड़ता है। चिकित्सकों का अन्यत्र ट्रांसफर होने के कारण संबंधित कोर्ट में पेशी में जाने के लिए उन्हें दूरी तय करके जाना पड़ता है। इससे चिकित्सकीय कार्य बाधित होता है। चिकित्सकों के उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को भी इलाज कराने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए अब चिकित्सकों को अपने नजदीकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केंद्रों से संबंधित कोर्ट के व्हीसी रूम से पेशी में जुड़ने की सुविधा मिलेगी। जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सकों को इन केंद्रों में व्हीसी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर चिकित्सकगण अपने नजदीकी जनपद कार्यालयों के व्हीसी रूम से कनेक्ट हो सकेंगे। चिकित्सक व्हीसी में जुड़कर न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान दर्ज करा सकेंगे। उन्हें पदस्थ स्थलों से दूर दूसरी जगह संबंधित कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कलेक्टर संजीव झा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सभी जनपदों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।