अजीत जोगी की पुण्यतिथि पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे अर्पित किया श्रद्धांजलि ,जोगी के सपनों का बस्तर बनाने का लिया प्रण - नवनीत चांद

अजीत जोगी की पुण्यतिथि पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे अर्पित किया श्रद्धांजलि ,जोगी के सपनों का बस्तर बनाने का लिया प्रण - नवनीत चांद
अजीत जोगी की पुण्यतिथि पर मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे अर्पित किया श्रद्धांजलि ,जोगी के सपनों का बस्तर बनाने का लिया प्रण - नवनीत चांद

जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक वह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्वर्गीय अजीत जोगी जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जी के जिला ब्लाक शहर पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई व अजीत जोगी के जीवन पर परिचर्चा कर संगोष्ठी  आयोजित किया गया।

स्वर्गीयअजीत  जोगी के जीवन परिचय तो बताते हुए, मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजनीति अजीत जोगी की चर्चा  के बिना अधूरी है। वह एक ऐसी शख्सियत है जो सदियों में कभी-कभी पैदा हुआ करते हैं।

गरीब परिवार में पैदा होकर उन्होंने अपने जीवन काल में वह सभी उपलब्धियां प्राप्त की जो इस संसार में किसी भी व्यक्ति का सपना होता है। वह इंजीनियर रहे वो आईएस आईपीएस , राष्ट्रीय प्रवक्ता , राज्यसभा सदस्य , सांसद , राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज छत्तीसगढ़ बस्तर में जो विकास की परिकल्पना वर्तमान व पूर्व सरकार कर रही है।जिसकी  नीव 2001 में स्वर्गीय अजीत जोगी ने बतौर मुख्यमंत्री रखी थी ।

आज स्वर्गीय जी के सपनों का बस्तर  बनाने का संकल्प  हमें लेना है। जहां बस्तर में रहने वाले प्रत्येक वर्ग की समस्याओं का समाधान उसकी समृद्धि उसका विकास और बस्तर को शांति का टापू बनाने की तरफ हम सब को एकजुट होकर प्रयास करना है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का जो परिकल्पना किया गया इसलिए किया गया कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया का मान सम्मान विकास की परिकल्पना की जा सकती उसके लिए दिल्ली के इजाजत की जरूरत ना हो छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ के अंदर में छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा लिया जाए। इसी सोच को हम सभी को बढ़ाते हुए बस्तर को सशक्त विकसित व मजबूत बनाने की तरफ अग्रसर होना है।

इस दौरान बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ,प्रदेशाध्यक्ष एसटी प्रकोष्ठ भरत कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र मिश्रा , संभागीय अध्यक्ष संकेश्वर भारद्वाज, शहर अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, तौसीफ जहा, प्रवक्त कार्यकारिणी अध्यक्ष सोन सिंह सेठिया, गुरमीत कौर, राहुल कुमार पांडे, हाय बघेल, दीपक कश्यप, नेहरू कश्यप, मोहन मौर्य, मीडिया प्रभारी ओम मरकाम , हीरालाल विश्वास, कृष्णा कुमार, धर्मेंद्र सिंह, कुंदन पाटील, दैनिक राज आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।