CG- 3 की मौत BIG NEWS: आकाशीय बिजली का कहर.... बड़ा हादसा.... सप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली….. 25 से 30 लोग झुलसे.... 3 की मौत.... कई गंभीर.... मची अफरा-तफरी......

Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell in the weekly market Chhattisgarh jashpur news Jashpur breking news Jashpur 3 death news Jashpur lattest news Chattisgarh samachar hindi news Jashpur News: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है. हादसा जशपुर के बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गांव के बजारडांड की है. जिस वक्त बिजली गिरी, उस वक्त सप्ताहिक हाट लगा था. बिजली गिरने के बाद अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 2 दर्जन ग्रामीण बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं.

CG- 3 की मौत BIG NEWS: आकाशीय बिजली का कहर.... बड़ा हादसा.... सप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली….. 25 से 30 लोग झुलसे.... 3 की मौत.... कई गंभीर.... मची अफरा-तफरी......
CG- 3 की मौत BIG NEWS: आकाशीय बिजली का कहर.... बड़ा हादसा.... सप्ताहिक बाजार में गिरी आकाशीय बिजली….. 25 से 30 लोग झुलसे.... 3 की मौत.... कई गंभीर.... मची अफरा-तफरी......

Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell in the weekly market

 

Jashpur News: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है. हादसा जशपुर के बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गांव के बजारडांड की है. जिस वक्त बिजली गिरी, उस वक्त सप्ताहिक हाट लगा था. बिजली गिरने के बाद अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 2 दर्जन ग्रामीण बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं.

 

वहीँ आधा दर्जन ग्रामीण अब भी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. रविवार शाम 4 :45 बजे के आसपास बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गाँव में बजारडाँड के पास आकाशीय बिजली गिरी है. यहाँ साप्ताहिक बाजार लगी हुई थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में बाजार करने आए हुई थे. (Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell in the weekly market)

 

अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए. फिलहाल आधा दर्जन घायल अब भी बेहोश हैं जिन्हे अब तक होश नहीं आया है.वहीँ कुछ लोगों को होश आ गया है. ईलाज के लिए उन्हें शंकरगढ़ की ओर रवाना किए जाने की खबर है. शाम से ही आंधी तूफ़ान के साथ बारिश शुरु हो गई और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया.(Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell in the weekly market)

 

Chhattisgarh, 3 died, havoc of lightning, lightning fell in the weekly market

Chhattisgarh jashpur news 
Jashpur breking news 
Jashpur 3 death news 
Jashpur lattest news 
Chattisgarh samachar hindi news