पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिव्यांग पटेल व एडिश्नल एस पी मेघा टेंभुलकर के आदेशानुसार टी आई थाना खल्लारी दीपा केंवट के मार्गदर्शन में थाना खल्लारी के अंतर्गत ग्राम कोमा में आज हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिव्यांग पटेल व एडिश्नल एस पी मेघा टेंभुलकर के आदेशानुसार टी आई थाना खल्लारी दीपा केंवट के मार्गदर्शन में थाना खल्लारी के अंतर्गत ग्राम कोमा में आज हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री दिव्यांग पटेल जी व एडिश्नल sp मेघा टेंभुलकर आदेशानुसार व टी आई थाना खल्लारी दीपा केंवट के मार्गदर्शन में थाना खल्लारी के अंतर्गत ग्राम कोमा में आज हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में थाना खल्लारी प्रभारी दीपा केवट द्वारा ग्रामीणों को नशा उन्मूलन,एटीएम ठगी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को दूर कर दोनो के मध्य अच्छे रिश्ते को मजबूती के लिए जोर दिया गया,चेतन साहू बालमित्र थाना खल्लारी द्वारा बच्चों को मोबाईल से होने वाले दुरुपयोग,गुड टच बैड टच,पढ़ाई आदि विषयों पर बताया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय सरपंच श्री मति सविता गोवस्वामी,दाऊ गिरी गोवस्वामी,डॉ कबीर साहू,थाना से मेजर यादव, विजय साहू साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन, पंचगण व ग्रामीण जन काफी संख्या में उपस्थित थे।