जनता की सुनवाई ना होना जनता ने भटक रही है समस्या को लेकर तहसील कार्यालय में चक्कर - नीलांबर सेठिया

जनता की सुनवाई ना होना जनता ने भटक रही है समस्या को लेकर तहसील कार्यालय में चक्कर - नीलांबर सेठिया

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे युवा बस्तर जिलाध्यक्ष बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया ने जनता की समस्या को लेकर बकावंड तहसील पहुंचे

बकावंड ब्लॉक ग्राम पंचायत धनपुर के निवासी बुधराम बघेल सर्फ दंत काटने में 20,01,2019 को मृत्यु हुई थीं मृतक के परिजनों ने तहसील कार्यालय में चक्कर काट रहे है

जगदलपुर / बकावंड। परिजनों को मुआवजा ना मिलना गंभीर की बात है नीलांबर सेठिया ने कहा बकावंड नायब तहसीलदार श्री टेकेंद्र नुरूटी को मृतक परिजनों की मुआवजा  के लिए भटकना दो-तीन साल तक किसी का सुनवाई नहीं होना बहुत गंभीरता की बात है किसी घटना सर्फ दंत मौत सड़क दुर्घटना किसान हादसा कई प्रकार के घटना दिनों दिन होते जा रही है विधायक निधि ना सांसद निधि ना मुख्यमंत्री निधि योजना से बस्तर वासी को लाभ नहीं मिल रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन मृत्यु परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास नहीं करते है इसलिए बकावंड ब्लॉक  कई ग्राम पंचायत की ग्रामीण ने चक्कर काटते काटते थक गए हैं।

इस दौरान मुक्ति मोर्चा जिला महासचिव मितेश बिसाई ब्लाक महासचिव नरेंद्र सेठिया ओमप्रकाश रजत उपस्थित थे।