सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजन पूरे उत्साह से मनाया गया......

Republic Day and Saraswati Pujan were celebrated with full enthusiasm in Saraswati Shishu Mandir Gevra Project

सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजन पूरे उत्साह से मनाया गया......
सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजन पूरे उत्साह से मनाया गया......

दीपका। सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजन पूरे उत्साह से मनाया गया। मुख्य अथिति के रूप में अमित टंकोरिया सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर समिति कोरबा और राजेश यादव प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोफड़ी प्रकोष्ठ के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य अथिति ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर का संस्कार और पढ़ाई के लिए प्रदेश में जाना जाता है हर वर्ष मेरिट में स्थान प्राप्त होता है और इस विद्यालय के लिए ज़ो भी जरूरत है पूरा किया जायेगा। विशिष्ट अथिति राजेश यादव ने भी बच्चों को पूरे मन लगाकर पढ़ने का सुझाव दिया जिससे अपना और विद्यालय का नाम रोशन करे। विद्यालय के प्राचार्य बजरंग लाल पटवा और प्रधानाचार्य अशोक सिंह यादव ने अपने विचार प्रस्तुत किये। भैया बहिनों ने भाषण और देशभक्ति गीत गाकर, साथ ही नृत्य करके भी गणतंत्र दिवस में अपना सहभागिता निभाना। आज सरस्वती पूजन का कार्यक्रम होने के कारण बच्चों ने सरस्वती जी का पूजा अर्चना कर अपने लिए विद्या का वरदान प्राप्त किये। सभी आचार्य परिवार ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम मनाया। पूजन का कार्य पूरे विधि विधान से पंडित मुनिन्द्र पाठक ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ आचार्य दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार किया।