CG में प्रधान पाठक गिरफ्तार: सहायक औषधि नियंत्रक को उगाही के लिए कर रहा था ब्लैकमेल... शिक्षक नेता को पुलिस ने भेजा जेल....

Chhattisgarh Crime, Pradhan Pathak Arrested, blackmailing Assistant Drug Controller for extortion, Police sent teacher leader to jail, Rajnandgaon

CG में प्रधान पाठक गिरफ्तार: सहायक औषधि नियंत्रक को उगाही के लिए कर रहा था ब्लैकमेल... शिक्षक नेता को पुलिस ने भेजा जेल....
CG में प्रधान पाठक गिरफ्तार: सहायक औषधि नियंत्रक को उगाही के लिए कर रहा था ब्लैकमेल... शिक्षक नेता को पुलिस ने भेजा जेल....

Chhattisgarh Crime, Pradhan Pathak Arrested, blackmailing Assistant Drug Controller for extortion, Police sent teacher leader to jail

Rajnandgaon: सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव से खसोट कर 02 लाख रूपये की मांग करने वाले ग्राम पैरीटोला स्कूल के प्रधान पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी जोब का मामला है। संजय सिंह झड़ेकार सहायक औषधि नियंत्रक राजनांदगांव द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को लिखित शिकायत दी गई थी।

बखरूटोला निवासी शिक्षक नेता जाकेष साहू पिता तुलसीराम साहू जो कि ग्राम पैरीटोला स्कूल में प्रधान पाठक के रूप में पदस्थ है। आवेदक को शासकीय सेवक होना जानते हुए भी आवेदक के विरूद्व विभिन्न सरकारी कार्यालयों में फर्जी शिकायत कर बेईमानी से अवैध उगाही हेतु काॅल कर दबाव बनाया एवं आवेदक से मीटिंग रखकर प्रत्यक्ष रूप से शिकायत वापस लेने के लिए 02 लाख रूपये की डिमाण्ड किया जिसे आवेदक संजय सिंह झड़ेकार द्वारा स्वयं के मोबाईल से रिकार्ड कर लिया गया था। 

 

मामले में षिकायत जांच पर से पुलिस चैकी जोब थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 40/23 धारा 384, 506,189 भादवि पंजीबद्व किया गया था। आरोपी अपराध कायमी बाद से ही फरार हो गया था कायम कर विवेचना की जा रही थी कि पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात कुमार पटेल तथा थाना प्रभारी छुरिया रामावतार धु्रव के मार्गदर्शन में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेष देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के निवास स्थान ग्राम बखरूटोला एवं अन्य संभावित स्थानों पर सूक्ष्म निगाह रखी जा रही थी।

 

प्रातः मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकेष साहू ग्राम बखरूटोला में मौजूद होने पर घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस चैकी जोब लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया आरोपी जाकेष साहू द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।