CG BEMETARA: साजा के प्रभारी BEO लीलाधर सिंहा को मिला कारण बताओ नोटिस...02 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहां...मामला पंचायत उपचुनाव में रिटर्निंग आफिसर(पंचायत) को दिया गया था गलत जानकारी

CG BEMETARA: साजा के प्रभारी BEO लीलाधर सिंहा को मिला कारण बताओ नोटिस...02 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहां...मामला पंचायत उपचुनाव में रिटर्निंग आफिसर(पंचायत) को दिया गया था गलत जानकारी

जिला ब्युरो:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिले के साजा के प्रभारी BEO लीलाधर सिन्हा के द्वारा विगत दिनों रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत जनपद पंचायत को उपचुनाव में ड्यूटी के लिए अधिकारी कर्मचारियों का लिस्ट दिया गया जो पूरा गलत जानकारी था जहां मृत व्यक्ति , स्थानांतरण, सेवानिवृत शिक्षक का उपचुनाव में ड्यूटी लगाया.गया था जब खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल साजा के प्रभारी BEO लीलाधर सिन्हा को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर ने जारी किये 

बता दे की त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 के लिए मतदान दल गठन  निर्धारित प्रपत्र में जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा के माध्यम से शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की सूची मांगी गई थी । फलस्वरूप  पत्र क्रमांक 1460 / निर्वा . / 2020-21 साजा , दिनांक 31.12.2021 के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार दल गठन कर रिटर्निंग आफिसर ( पंचायत ) जनपद पंचायत साजा को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया था । रिटर्निंग आफिसर ( पंचायत ) साजा द्वारा पत्र दिनांक 10.01.2022 से अवगत कराया गया है कि मतदान दल गठन हेतु जारी आदेश / सूची में 03 मृत 04 स्थानांतरित 08 सेवानिवृत्त एवं 01 महिला कर्मचारी भी शामिल है । स्पष्ट है कि मतदान दल गठन हेतु इस कार्यालय को भेजी गई सूची अद्यतन सूची नही थी तथा बिना परीक्षण के हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी भेजी गई थी । यह कृत्य निर्वाचन कार्य के प्रति आपकी घोर लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना प्रवृत्ति को प्रदर्शित करता है । मतदान दल गठन हेतु जारी त्रुटिपूर्ण आदेश के प्रकाशन एवं प्रसारण से इस कार्यालय की छवि धुमिल हुई है । अतः क्यों न उक्त कृत्य के लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए , इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण दो दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षकर्ता को प्रस्तुत करें । समयावधि में जवाब प्राप्त न होने पर आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी ।