विधायक  विकास के दावे मात्र कर रहे , विपक्ष की पार्टी के साथ पूर्व विधायक भी विकास को लेकर उदासीन - नवनीत

विधायक  विकास के दावे मात्र कर रहे , विपक्ष की पार्टी के साथ पूर्व विधायक भी विकास को लेकर उदासीन - नवनीत
विधायक  विकास के दावे मात्र कर रहे , विपक्ष की पार्टी के साथ पूर्व विधायक भी विकास को लेकर उदासीन - नवनीत

विधायक  विकास के दावे मात्र कर रहे , विपक्ष की पार्टी के साथ पूर्व विधायक भी विकास को लेकर उदासीन - नवनीत

बस्तर बेटा ने लगाया अटल बिहारी वार्ड में जनचौपाल , वार्डवासियों से रूबरू हुए


जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवनीत चंद आज  अपने पदाधिकारी के साथ अटल बिहारी वार्ड पहुंचे और वहाँ  जनचौपाल लगा वार्डवासियों से रूबरू हुए।

जन चौपाल में वार्ड वासियों ने वार्ड की समस्याओं को नवनीत के सामने रखा जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना और सहयोग के लिये हर सम्भव सहायता करने की बात कही है । उन्होंने कहा नगर सरकार उदासीन है और विधायक केवल विकास के दावे मात्र करते फिर रहे है, विपक्ष की पार्टी के साथ पूर्व विधायक शुरू से विकास को लेकर उदासीन रहे है  शहर में समस्याओं का अंबार इसका उदाहरण है।

मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जनता के साथ है जनता की समस्याओं के निराकरण के बिना श्रेष्ठ वस्त्र का विकास संभव नहीं है प्रत्येक वार्ड के विकास हमें करना होगा इसी में बस्तर  का विकास है।

इस अवसर पर  माही सोनी, अजय बघेल,संतोष सिंह,धनसिंग बघेल, प्रीतम नाग,रूप नरायण सेठिया,रामु नाग,सोनाधर बघेल ओम मरकाम,विवेक पांडे आदि पदधिकारी एवं वार्ड वाशी उपस्थित थे