CG BEMETARA:बेमेतरा ज़िले के नगरीय निकाय उपचुनाव का परिणाम घोषित..पूर्व मंत्री दयालदास व संसदीय सचिव के बीच कांटे की टक्कर रहा ....नगर पंचायत मारो में कांग्रेस को ऐतिहासिक व निर्णायक बढ़त... खम्हरिया के एक वार्ड में कांग्रेस, वही बेमेतरा में एक कांग्रेस के साथ निर्दलीय ने मारी बाजी




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा::जिले में नगरीय निकाय अंतर्गत हो रहे उपचुनाव का परिणाम आ चुका है। जिसमे मारो नगर पंचायत में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से विजयी होने के साथ संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे की साख बढ़ गयी है। जबकि पूर्व मंत्री दयालदास के गढ़ होने के बावजूद बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है।
वही बेमेतरा नगर पालिका में वार्ड-05 में कांग्रेस से राजू साहू विजयी हुए तो नगर पालिका के ही वार्ड 11 में निर्दलीय नीतू कोठारी को जोरदार जीत मिली है। जबकि अन्य में थानखम्हरिया में कांग्रेस ने बीजेपी को मात देकर अपनी सीट पुनः पा ली है।
बताया जा रहा है कि जिला के एकमात्र नगरीय निकाय मारो नगर पंचायत के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की है जिसमें पूर्व मंन्त्री दयालदास बघेल एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे के बीच कान्टे की टक्कर दिखाई पड़ रही थी। जिसमे ताज़ा जानकारी के अनुसार मारो नगर पंचायत के 15 वार्डों में से 09 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, वहीं 05 वार्डों में बीजेपी और एक में निर्दलीय को कामयाबी मिली है। इस प्रकार से कांग्रेस मारो नगर पंचायत अध्यक्ष बनाने में सफल हुई है,जो कांग्रेस के बड़ी ऐतिहासिक एवं निर्णायक सफलता माना जा रहा है।
वहीं बात करें बेमेतरा नगर पालिका उपचुनाव की तो वार्ड क्रमांक 11 में निर्दलीय प्रत्याशी नीतू कोठरी ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 70 वोटों से बढ़त हासिल कर विजयी हुई हैं, वहीं वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस के राजू साहू ने 387 एकतरफा जीत दर्ज की है. थान खम्हरिया नगर पंचायत में एक वार्ड पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इस प्रकार से थान खम्हरिया नगर पंचायत में कांग्रेस का दबदबा बरकरार है।