अत्यंत हर्ष के साथ सुचित किया जाता है की दिनांक 14 अप्रैल 2023 को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया जाना है...... दोपहर 3:00 बजे बाईक रॅली शहर के प्रमुख मार्ग से होते हूये आंबेडकर पार्क मे समापन किया जाना है......




सूचना!! सूचना!! सूचना!!
आवश्यक बैठक सूचना
जगदलपुर। अत्यंत हर्ष के साथ सुचित किया जाता है की दिनांक 14 अप्रैल 2023 को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया जाना है एवं दोपहर 3:00 बजे बाईक रॅली शहर के प्रमुख मार्ग से होते हूये आंबेडकर पार्क मे समापन किया जाना है |
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती मनाने के लिए दिनांक 06/4/ 2023 को संध्या 5:00 बजे डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क मे बैठक आहोत की गयी है जिसमे आप सभी सर्व समाज के प्रमुखगन वक्तागण ऊक्त बैठक मे उपस्थित होकर बाबासाहेब के जन्मदिन को सफल बनाने हेतू अपने विचार व्यक्त कर सकते है .बैठक मे आप सभी की उपस्थिती प्रार्थनीय है I
आप सभी समाज के प्रमुखो से सदर अनुरोध है संध्या 5:00 बजे डॉ आंबेडकर पार्क लालबाग मे बैठक मे समय पर उपस्थित होवे I