Bride Groom Video: दुल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर उड़ाया दुल्हन का मजाक, की ऐसी हरकत... नज़ारा देख लोग 'बोले दोस्ती हो तो ऐसी'- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The groom made fun of the bride while standing on the stage, such an act... Seeing the sight, people said 'Dosti ho to aisi'- watch the video... Bride Groom Video: दुल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर उड़ाया दुल्हन का मजाक, की ऐसी हरकत... नज़ारा देख लोग 'बोले दोस्ती हो तो ऐसी'- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: दुल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर उड़ाया दुल्हन का मजाक, की ऐसी हरकत... नज़ारा देख लोग 'बोले दोस्ती हो तो ऐसी'- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: दुल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर उड़ाया दुल्हन का मजाक, की ऐसी हरकत... नज़ारा देख लोग 'बोले दोस्ती हो तो ऐसी'- देखें वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन का मस्ती भरी अंदाज देखने को मिलता है तो कभी दोनों के बीच स्टेज पर ही तकरार हो जाता है. बारातियों के तो कहने ही क्या. वो ऐसी-ऐसी चीजें कर जाते हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. अभी फिर से दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे ने जो किया वो यकीन करने लायक नहीं है. इसमें देख सकते हैं कि वो दुल्हन को रसगुल्ला खिलाने की बजाय पीछे खड़े दोस्त को खिला देता है. (Bride Groom Video)

दूल्हे ने की अजीब हरकत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा है. पहले दूल्हे का स्वागत किया जाता है. इसी दौरान दुल्हन उसे रसगुल्ला खिलाती है और वो मजे से खा लेता है. अब बारी दूल्हे की थी, लेकिन उसने यहां खेल कर दिया. दूल्हे ने एक रसगुल्ला उठाया और खुद खा गया. फिर दूसरा उठाया और अपने दोस्त को खिला दिया. (Bride Groom Video)

शादी का वीडियो हुआ वायरल-