Bride Groom Video: दुल्हन ने स्टेज पर पंजाबी गाने में किया ऐसा धांसू डांस, देखते रह गया दूल्हा, नज़ारा देख हो जायेंगे दीवाने- देखें विडियो...
Bride Groom Video: The bride did such a wonderful dance to a Punjabi song on the stage, the groom kept watching, he will go crazy after seeing the sight - watch the video... Bride Groom Video: दुल्हन ने स्टेज पर पंजाबी गाने में किया ऐसा धांसू डांस, देखते रह गया दूल्हा, नज़ारा देख हो जायेंगे दीवाने- देखें विडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी धमाकेदार एंट्री से सबका दिल जीत रहे हैं तो कभी रोमांटिक अंदाज से इंटरनेट पर छा रहे हैं. इतना ही नहीं शादियों से जुड़े वीडियो दूल्हा-दुल्हन का फनी अंदाज और कभी-कभार अनबन वाले नजारे भी दिख ही जाते हैं. सोशल मीडिया पर फिलहाल दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा वीडियो ही वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन शादी के बाज स्टेज पर जाते हैं और जबरदस्त डांस पेश करते हैं. (Bride Groom Video)
दूल्हा-दुल्हन का डांस
वैसे भी आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस करते ही हैं. कई बार तो वे अपनी परफॉर्मेंस के लिए महीनों तक प्रैक्टिस करते रहते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह शादी में दूल्हा-दु्ल्हन डांस के लिए स्टेज पर पहुंच जाते हैं. पंजाबी गाना बजते ही दुल्हन डांस शुरू कर देती है. उसके रोमांटिक डांस पर दूल्हा भी फिदा हो जाता है और वो उसके साथ डांस करना शुरू कर देता है. दोनों के इस अंदाज को देख सारे मेहमान भी इंप्रेस हो जाते हैं. (Bride Groom Video)
यहां देखिए इस वीडियो को-