Dance on Lord Shri Ram Song : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 'राम' नाम के गाने पर थिरकते स्कूली बच्चे- वीडियो देख लोग बोले...

Dance on Lord Shri Ram Song: School children dancing on the song named 'Ram' for the Pran Pratistha ceremony - People said after watching the video... Dance on Lord Shri Ram Song : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 'राम' नाम के गाने पर थिरकते स्कूली बच्चे- वीडियो देख लोग बोले...

Dance on Lord Shri Ram Song : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 'राम' नाम के गाने पर थिरकते स्कूली बच्चे- वीडियो देख लोग बोले...
Dance on Lord Shri Ram Song : प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 'राम' नाम के गाने पर थिरकते स्कूली बच्चे- वीडियो देख लोग बोले...

School Students Dance on Lord Shri Ram Song: 

 

नया भारत डेस्क : आज से 5 दिन बाद अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा, जिसको लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। देश के कोने-कोने में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जोश देखने मिल रहा है, फिर चाहे वो बूढ़े हो, जवान हो या बच्चे, सभी की जुबान पर भगवान राम का ही नाम है। ऐसे में इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल के बच्चे भगवान राम के गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में? 

वायरल वीडियो में छोटे-छोटे छात्र स्कूल के ग्राउंड में अपने टीचर द्वारा भगवान राम के गाने पर सिखाए जा रहे डांस को मस्ती और जोश के साथ करते दिख रहे हैं। वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि बच्चों को इस गाने पर डांस सिखाने की जरूरत ही नहीं है।

देखे विडियो -