Mermaid Viral News: जलपरी बनकर पानी में लोगों का मनोरंजन करने लगी लड़की, लेकिन तभी एक गलती और...- देखें विडियो...

Mermaid Viral News: The girl started entertaining people in water by becoming a mermaid, but then one more mistake...- Watch video... Mermaid Viral News: जलपरी बनकर पानी में लोगों का मनोरंजन करने लगी लड़की, लेकिन तभी एक गलती और...- देखें विडियो...

Mermaid Viral News: जलपरी बनकर पानी में लोगों का मनोरंजन करने लगी लड़की, लेकिन तभी एक गलती और...- देखें विडियो...
Mermaid Viral News: जलपरी बनकर पानी में लोगों का मनोरंजन करने लगी लड़की, लेकिन तभी एक गलती और...- देखें विडियो...

Jalpari Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर लोगों के मनोरंजन के लिए क्रिएटर्स कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. उनका एक ही मकसद होता है किसी भी तरह से उनका कंटेंट सुपरहिट हो जाए. इसी कड़ी में कभी लेने के देने भी पड़ जाते हैं. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह लड़की जलपरी का रूप धारण कर लेती है और पानी में तैरते हुए लोगों का मनोरंजन शुरू कर देती है. मगर अगले ही सेकेंड जो नजारा कैद हुआ वो वाकई में हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा. (Mermaid Viral News)

जलपरी बनना पड़ा भारी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की ने जलपरी जैसा कॉस्ट्यूम पहन रखा है और पानी में उतर जाती है. पानी से बाहर खड़े लोगों का वो अपने अंदाज से भरपूर मनोरंजन करती है. एकाएक लड़की फ्लाइंग किस देकर ऊपर की ओर जाने तैरकर जाने लगती है. लेकिन यही पर उसकी हालत खराब हो गई. उसे अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी और साथ ही उसे जलपरी वाले कॉल्टयूम से भी दिक्कत होने लगी. वो चाहकर भी फुर्ती के साथ बाहर नहीं आ पा रही थी. उसने अगले ही पर जलपरी वाले कॉस्टयूम को निकाल फेंका और खुद की जान बचाने में जुट गई. (Mermaid Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-